WPL-2 में बुधवार को गुजरात जायंट्स ने सीजन की पहली जीत हासिल की। टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 19 रन से हराया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 199 रन बनाए। जवाब में RCB 20 ओवर में 8 विकेट पर 180 रन ही बना सकी।
गुजरात की ओपनर लौरा वोल्वार्ट और बेथ मूनी ने अर्धशतक लगाए। वोलवार्ट ने 76 रन और मूनी ने नाबाद रहते 85 रन बनाए। साथ ही दोनों के बीच शतकीय साझेदारी भी हुई।
मूनी-वोल्वार्ट ने 13 ओवर साथ बल्लेबाजी की
गुजरात जायंट्स के सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट और बेथ मूनी ने 13 ओवर में 140 रन जोड़कर एक विशाल स्कोर की नींव रखी।
वोल्वार्ट के रूप में 13वें ओवर में विकेट गिरा, वे 76 रन बना कर रनआउट हुई। उन्होंने पारी में 13 चौके लगाए। रन आउट होने के बाद, मूनी ने फीब लिचफील्ड के साथ मिलकर केवल 5.3 ओवर में 52 रन जोड़े।लिचफील्ड 18 रन बनाकर आउट हुई। आखिर में गुजरात की कप्तान मूनी नॉन-स्ट्राइकर छोर पर फंस गई और आखिरी 10 गेंदों में टीम ने सात रन ही जोड़े।
एश्ले गार्डनर 0 रन, दयालन हेमलता 1 रन और वेदा कृष्णमूर्ती 1 रन बना कर आउट हुए। मूनी 85 रन और कैथरीन ब्रायस 1 रन बना कर नाबाद रही। मूनी ने पारी में ओर से 12 चौके और मिडविकेट पर एक सिक्स लगाया।
RCB की बॉलिंग फेल
RCB की बॉलिंग पूरी तरह फेल रही। सोफी मोलेनिक्स और जॉर्जिया वेयरहम को 1-1 विकेट मिला।
RCB की बैटिंग में टीम एफर्ट, वेयरहम की पारी पर पानी फिरा
RCB के टॉप ऑर्डर ने टीम को ठीक शुरुआत नहीं दी। टीम की कप्तान स्मृति मंधाना 16 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुई। उनकी जोड़ीदार एस मेघना 4 रन बना कर आउट हुई। उन्होंने 13 बॉल खेलीं।
एलिस पेरी और सोफी डिवाइन ने केवल 3.5 ओवरों में 32 रन जोड़ दिए, और कमबैक की उम्मीद बढ़ाई, लेकिन फिर डिवाइन 23 रन बना कर बोल्ड हो गई। एलिस पेरी 23 बॉल में 24 रन बना कर आउट हुई।
आखिर में बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। ऋचा घोष 21 बॉल में 30 रन बना सकी। वहीं, जॉर्जिया वेयरहम ने शानदार पारी खेलते हुए 22 बॉल में 48 रन बना कर RCB को जीत की उम्मीद दे दी। आखिर में वे 19वें ओवर में रन आउट हो गई। एकता बिष्ट 12 रन और सोफी मोलेनिक्स 3 रन बना कर आउट हुई। वहीं, सिमरन बहादुर 1 रन बना कर नाबाद रही।
एश्ले गार्डनर को 2 विकेट
टीम की गेंदबाज एश्ला गार्डनर को 2 विकेट मिले। उन्होंने स्मृति मधधाना और ऋचा घोष को चलता किया। वहीं, कैथरीन ब्रायस और तनुजा कंवर को 1-1 विकेट मिला।
पॉइंट्स टेबल की स्टैंडिंग में कोई बदलाव नहीं
पॉइंट्स टेबल की स्टैंडिंग में कोई बदलाव नहीं आया। हालांकि, गुजरात को 2 पॉइंट्स हो गए, वे आखिरी स्थान पर है।