ज्वैलरी कंपनी सेनको गोल्ड के शेयरों की शानदार लिस्टिंग, निवेशकों को हुआ बंपर मुनाफा, पूरी डिटेल
Updated on
14-07-2023 02:20 PM
नई दिल्ली: कोलकाता मुख्यालय वाली ज्वैलरी कंपनी सेनको गोल्ड (Senco Gold) के शेयर की आज यानी शुक्रवार को बाजार में बंपर लिस्टिंग हुई है। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 317 रुपये था। वहीं शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग 431 रुपये पर हुई है। सेनको गोल्ड के आईपीओ में निवेश करने वालों को बंपर मुनाफा हुआ है। इस आईपीओ की अच्छी लिस्टिंग की संभावना पहले से ही जताई जा रही थी। निवेशकों को हर शेयर पर करीब 114 रुपये का मुनाफा हुआ है।
बता दें कि एक्सपर्ट्स पहले दिन कंपनी के शेयर 35 से 40 प्रतिशत की लिस्टिंग गेन के साथ चमकने की उम्मीद जता रहे थे। इसके पीछे उन्होंने कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से मिली मजबूत प्रक्रिया, मजबूत ब्रांड नेम और हल्के एसेट वाला फ्रेंचाइजी मॉडल और इंडस्ट्री में 5 दशकों के अनुभव जैसे कारण बताए थे।
बता दें कि कोलकाता बेस्ड कंपनी सेनको गोल्ड का आईपीओ 4 जुलाई को खुला था। कंपनी इश्यू से 405 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही है। यह आईपीओ 6 जुलाई तक बोली के लिए खुला था। कंपनी को 73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इसमें सबसे ज्यादा बोली क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने लगाई थी। जिन्होंने इस इश्यू को 181 गुना सब्सक्राइब किया। वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कैटेगरी में कंपनी को 65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। अगर रिटेल निवेशकों की बात करें तो उन्हें इश्यू को 15.5 सब्सक्रिप्शन मिला था।
एंकर निवेशकों के लिए यह 3 जुलाई को ही ओपन हो गया था। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 301-317 रुपये प्रति शेयर तय किया था।
ऑर्गेनाइज्ड मार्केट में दुकानों की संख्या के मामले में पूर्वी भारत में सेनको गोल्ड बड़ी कंपनी है। कंपनी पूरे भारत में 13 राज्यों के 96 शहरों और कस्बों में 136 शोरूम चलाती है। ये शोरूम सामूहिक रूप से लगभग 409,882 वर्ग फुट के विस्तृत क्षेत्र को कवर करते हैं। अगर अपर बैंड पर आईपीओ सब्सक्राइब होता है तो कंपनी की मार्केट वैल्यु करीब 2,460 करोड़ रुपये बैठती है। कंपनी का प्रमुख बिजनेस सोने और हीरे के आभूषण बेचने पर है।
नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सुबह बाजार खुलते ही बैंक का शेयर करीब 10% तक उछल गया। बीएसई पर इसकी कीमत…
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…