रांची । भाजपा ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कि कोरोना वायरस संक्रमण के वक्त जब केंद्र सरकार ने रोजगार बढ़ाने का संकल्प लिया है उस समय राज्य सरकार लगातार रोजगार समाप्त करने पर उतारू है। पार्टी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि राज्य सरकार ने अनुबंध पर रखे लेखा लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर और जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हजारों युवाओं की सेवाओं को 30 जून से समाप्त करने का आदेश दिया है। जबकि इस समय केंद्र सरकार यह कह रही है की निजी संस्थानों से भी लोगों को नहीं निकाला जाना चाहिए। इसके उलट राज्य सरकार अनुबंध पर रखे कर्मियों को नौकरी से निकाल कर अन्याय कर रही है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि यह जनविरोधी सरकार कोरोना वायरससंक्रमण के वक्त रोजगार देने की जगह रोजगार समाप्त करने पर उतारू है।उन्होंने कहा,‘‘ ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर्स के मुद्दे पर भी राज्य सरकार ने संवेदनहीनता दिखाई है। सीमा सड़क संगठन दुमका से हजारों मजदूरों को सभी स्वास्थ्य मानकों का पालन करते हुए अच्छे वेतन पर लद्दाख ले जाना चाहता था जहां सीमा पर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़क बन रही है। लेकिन राज्य सरकार ने इसकी अनुमति नहीं देकर हजारों युवाओं को रोजगार से वंचित किया है।’’
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल अटैक केस में अहम जानकारियां मिली हैं। NIA ने मंगलवार को बताया कि इस हमले के लिए आतंकवादियों को लोकल सपोर्ट मिला…