नई दिल्ली । गूगल ने गूगल प्ले म्यूजिक को खत्म करने का फैसला किया है। यह तभी साफ हो गया था जब कंपनी ने यू ट्यूब म्यूजिक की शुरुआत की थी। गूगल प्ले म्यूजिक को 8 साल पहले 2011 में लॉन्च किया गया था। कुछ समय तक इसे बीटा में रखा गया 2011 नवंबर में इसे लॉन्च किया गया। गौरतलब है कि इस साल अगस्त में गूगल ने घोषणा की थी कि कंपनी अब गूगल प्ले म्यूजिक को धीरे धीरे बंद करेगी। अक्टूबर चल रहा है और कंपनी अपने वादे के मुताबिक इसे यू ट्यूब म्यूजकि से रिप्लेस कर रही है। गूगल प्ले म्यूजिक को ऑफिशियली शट डाउन किया जा रहा है। गूगल प्ले म्यूजिक ऐप ओपन करने पर ये इस सर्विस के शट डाउन किए जाने का मैसेज दिया जा रहा है। हालाँकि गूगल प्ले म्यूज़िक से यू ट्यूब म्यूजिक में ट्रैक्स को माइग्रेट कर सकते हैं। ऐप ओपन करने पर गूगल प्ले म्यूजिक नो लांगर अवलेबल बड़े शब्दों में लिखा। यहां से गूगल प्ले म्यूज़िक के कंटेंट को यू ट्यूब म्यूज़िक में ट्रांसफ़र कर सकते हैं।
यहां मैनेज योर डेटा का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। इसके तहत गूगल प्ले म्यूजिक की आपकी लाइब्रेरी डाउनलोड हो सकेगी। यहां से आप रिकोमेंडेशन हिस्ट्री भी अगर चाहें तो डिलीट कर सकते हैं। यू ट्यूब म्यूजिक आने के बाद ज़ाहिर है प्ले म्यूजिक का कोई खास यूज नहीं बचा था।यू ट्यूब म्यूजिक की बात करें तो यहां आपके पास सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन है। पैसे दे कर आप सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। हालाँकि गाने इंटरनेट से कनेक्ट करके फ़्री में ही सुन सकते हैं, लेकिन फ़्री वर्जन में कई फ़ीचर नहीं मिलते हैं।