भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने ध्रुव जुरेल की 90 रन बनाने के बाद जमकर तारीफ की। गावस्कर ने जुरेल की पिच पर सूझबूझ की सराहना की और उनकी तुलना एमएस धोनी से की।
गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा, ध्रुव जुरेल की पिच पर सूझबूझ और स्मार्टनेस को देखकर मुझे लगता है कि वह अगले एमएस धोनी हैं।
वहीं, दूसरी ओर, भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सहवाग ने जुरेल की तारीफ करते हुए एक्स पर कहा, कोई मीडिया हाइप नहीं, कोई ड्रामा नहीं, सिर्फ दमदार स्किल और एक मुश्किल परिस्थिति में शांति रखकर शानदार टेम्परामेंट। बहुत बढ़िया ध्रुव जुरेल। आपको शुभकामनाएं।
जुरेल आगे कई शतक लगाएंगे- गावस्कर
गावस्कर ने कहा, अगर जुरेल ने रांची की तरह बल्लेबाजी करना जारी रखा, तो वह आगे चलकर कई शतक बनाएंगे। आज वह शतक से चूक गए लेकिन कोई गलती न करे, यह युवा अपनी सूझबूझ के कारण कई शतक बनाएगा।
एक्स पर मिक्स्ड रिएक्शन मिलने के बाद सहवाग ने दी सफाई
एक्स (पहले ट्विटर) पर जुरेल के लिए किए ट्वीट पर सहवाग को कई मिक्स रिएक्शन मिले। कई फैंस ने इसे दूसरे क्रिकेटर्स का अपमान कहा। सहवाग ने इसपर सफाई देते हुए कहा, किसी को नीचा दिखाने के लिए नहीं, बल्कि हाइप प्रदर्शन पर होनी चाहिए और बराबर होनी चाहिए। कुछ प्लेयर्स ने मैच में शानदार गेंदबाजी की है, कुछ ने असाधारण बल्लेबाजी की है लेकिन उन्हें वह सम्मान नहीं मिला जिसके वे हकदार थे।
आकाश दीप मैच में शानदार थे, यशस्वी पूरी सीरीज में शानदार रहे और राजकोट में सरफराज और ध्रुव जुरेल ने अपने सभी मौको में शानदार प्रदर्शन किया। हाइप सबको करो।
सोशल मीडिया पर मिली बधाई
जैसे ही जुरेल ने भारत के लिए पारी खेली, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्हें जमकर तारीफ मिलने लगी। क्रिकेट लिजेंड्स और फैंस ने मैदान पर उनके कैरेक्टर की तारीफ की।
इरफान पठान ने कहा, आपने दूसरे मैच में टीम इंडिया को संकट से बाहर निकाला। वाह ध्रुव जुरेल।
क्रिकेट कमेंट्रेटर हर्षा भोगले बोले, भारत के लिए 307 का स्कोर शानदार है। ध्रुव सही समय पर टीम के लिए आगे आए। टीम इंडिया के लिए ध्रुव शानदार खोज है।
भारत के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने कहा, ध्रुव जुरेल को आज पूरा भारत सैल्यूट करता है। ध्रुव ने विकेट के पीछे और सामने दोनों जगह शानदार प्रदर्शन किया। इस दस्तक और कुलदीप के साथ साझेदारी के महत्व को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बताया जा सकता। गेम अवेयरनेस टॉप पर रही।
जुरेल ने कुलदीप के साथ अहम साझेदारी की
भारत के लिए 149 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 90 रन की शानदार पारी खेली। जूरेल को टॉम हार्टले ने क्लीन बोल्ड कर भारत की पहली पारी 103.2 ओवर में समाप्त कर दी।
जुरेल और कुलदीप यादव के बीच आठवें विकेट के लिए 76 महत्वपूर्ण रन जोड़े, जिससे मेजबानो को मजबूती मिली। अहम पारी खेलते हुए कुलदीप ने 131 गेंदों में दो चौकों की मदद से 28 रन बनाए।