गणतंत्र दिवस के अवसर पर असम के 3 जिलों (डिब्रूगढ़, चराइदेव और तिनसुकिया) में ग्रेनेड के जरिए 5 बड़े धमाके किए गए हैं. ये धमाके रविवार सुबह उस समय हुए, जब गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे.
राज्य में 5 जगहों पर ग्रेनेड के जरिए धमाके किए गए. 3 धमाके अकेले डिब्रूगढ़ जिले में तो एक धमाका चराइदेव और तिनसुकिया जिले में किए गए. हालांकि अभी तक इन धमाकों में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं हैं.
कहां-कहां हुआ धमाका
विस्फोटों में पहला विस्फोट एक कचरा डंपिंग क्षेत्र के पास ग्राहम बाजार (NH37 के पास) में हुआ. फिर दूसरा धमाका डिब्रूगढ़ के मारवाड़ी पैटी स्थित सिख नेशनल स्कूल की बाउंड्री वॉल के पास हुआ. खबरों के मुताबिक, धमाके के कारण स्कूल की दीवार थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है.
तीसरा धमाका डिब्रूगढ़ में ही दुलियाजान (पिप्पलटोल) में एक फुटपाथ के पास हुआ और स्लैब को नुकसान पहुंचा.
चौथा धमाका असम के ही तिनसुकिया जिले के डूमडोमा में कोलीपानी पुल के पास हुआ जबकि पांचवां धमाका चरईदेव जिले के सोनारी के टेकोक घाट पर एक दुकान के पास हुआ.