असम के पूर्व सीएएम गोगोई पॉजिटिव, कोरोना ने राज्य के 13 विधायकों को गिरफ्त में लिया
Updated on
27-08-2020 01:03 AM
गुवाहाटी । असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। कांग्रेसी के वरिष्ठ नेता ने पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों से टेस्ट कराने का आग्रह किया। हालांकि , उनकी पत्नी डॉली गोगोई की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। डॉक्टरों ने 85 वर्षीय राजनेता को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है।
जोरहाट जिले के टिटबोर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले गोगोई कोरोना से संक्रमित होने वाले असम के 13 वें विधायक हैं। गगोई के पूर्व कैबिनेट सहयोगी और गोलाघाट के विधायक अजंता नियोग ने मंगलवार को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और उन्हें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एक अन्य पूर्व कांग्रेसी मंत्री और नागांव के समागुरी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रकीबुल हुसैन और उनकी पत्नी पहले ही संक्रमित हो चुके हैं। अब तक भाजपा के सात, कांग्रेस के तीन, एजीपी के दो और एआइयूडीएफ का एक विधायक कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। भाजपा के राज्यसभा सांसद कामख्या प्रसाद तासा शनिवार को कोरोना से संक्रमित पाए गए और वे जोरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती है।
कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले भाजपा विधायकों में उधरबोंड से मिहिर कांति शोम, सोनई से विधायक और असम विधानसभा के स्पीकर अमीनुल हक लस्कर, पथरकंडी से कृष्णेंदु पॉल, बरखेत्री के नारायण डेका, सदिया से बोलिन चेतिया, सोनारी से नबनीता हांडिक और दिसपुर के अतुल बोरा शामिल हैं। पश्चिम गुवाहाटी से एजीपी के विधायक रामेंद्र नारायण कलिता और डरगांव के विधायक भाबेंद्र नाथ भाराली भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। एआइयूडीएफ के विधायक निजामुद्दीन चौधरी और उनके परिवार आठ सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और सिलचर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद सुष्मिता देव भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना के 94 हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और 260 लोगों की मौत हो गई है।
शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी पर दिए अपने बयान पर शनिवार को माफी मांग ली। सावंत ने कहा-ऐसा माहौल बनाया जा रहा…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में खान्यार और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। खान्यार में एक घर में दो से तीन आतंकी छिपे थे। सेना ने घर…
दुबई से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया फ्लाइट में कारतूस मिलने की जानकारी शनिवार (2 नवंबर) को सामने आई है। घटना 27 अक्टूबर की है। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया,…
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…