मनेंद्रगढ़ । कलेक्टर नरेन्द्र दुग्गा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर दुग्गा ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर सभी की सहभागिता से रेडक्रॉस सोसायटी का गठन किया जाएगा। ज़िला स्तर की कमिटी में 5 संरक्षकों की नियुक्ति भी की जायेगी। सोसायटी में 1000 लोगों को आजीवन सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से गरीब ज़रूरतमन्द और बेसहारा लोगों की मदद की जायेगी। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के एमएलटी सौमेन्द्र मंडल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया। बैठक में प्रभारी अपर कलेक्टर श्रीमती अभिलाषा पैकरा, मनेंद्रगढ़ एसडीएम अभिषेक कुमार, भरतपुर एसडीएम मूलचंद चोपड़ा, सीएमएचओ डॉ. सुरेश तिवारी, डीपीएम सुलेमान खान तथा अन्य जिलाधिकारी उपस्थित थे।