भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश में वन्य-जीव जंगली हाथी के रहवास, प्रबंधन एवं मानव-वन्य-जीव द्वंद्व के उपायों के संबंध में अध्ययन करने के लिए वन अधिकारियों का दल कर्नाटक एवं तमिलनाडु जाएगा। मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक वीएन अम्बाडे ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। अम्बाडे ने बताया कि यह अध्ययन दल 30 नवंबर तक अध्ययन करेगा। इस दल द्वारा मानव-हाथी संघर्ष प्रबंधन रणनीतियों, प्रभावी अवरोध, बंदी प्रबंधन, सामुदायिक सहभागिता और एआई के उपयोग विषय पर अध्ययन किया जाएगा।