भोपाल के एमपी नगर स्थित फिट्जी (FIITJEE) कोचिंग सेंटर को जिला प्रशासन कुर्क करेगा। फिर नीलाम करने की कार्रवाई होगी। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि, एसडीएम-तहसीलदार को निर्देश दे दिए हैं। नीलामी से जो राशि मिलेगी, वह पेरेंट्स को लौटाने का प्रयास करेंगे।
फिट्जी कोचिंग सेंटर को एक सप्ताह पहले सील किया गया था। इसे लेकर सोमवार को कलेक्टर सिंह ने एमपी नगर एसडीएम एलके खरे से जानकारी ली। इसके बाद उसे कुर्क और फिर नीलाम करने की कार्रवाई करने को कहा। बता दें कि, भोपाल के 700 पेरेंट्स के ही 12 से 15 करोड़ रुपए फंसे हैं। फीस लौटाए जाने को लेकर वे कई बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं। इसके चलते ही प्रशासन अब आगे की कार्रवाई करने जा रहा है।
15 दिसंबर को दर्ज की गई थी FIR फिट्जी (FIITJEE) कोचिंग सेंटर के मालिक डीके गोयल समेत 4 लोगों पर भोपाल के एमपी नगर थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में 15 दिसंबर को एफआईआर की गई थी।। कोचिंग स्टूडेंट्स की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई। शिकायत के मुताबिक, कोचिंग सेंटर अचानक बंद किए जाने की वजह से हर पेरेंट्स के लगभग 2 लाख रुपए फंसे हुए हैं। कुल मिलाकर यह राशि करीब 12-15 करोड़ रुपए तक पहुंचती है।
केस दर्ज करने के बाद सील करने की कार्रवाई कोचिंग के मालिक डीके गोयल के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद एसडीएम खरे और आदित्य जैन ने सेंटर को सील कर दिया है। दूसरी ओर, गोयल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश भी दे रही है।
भोपाल की ब्रांच में 700 स्टूडेंट्स के एडमिशन
दिल्ली की फिट्जी कोचिंग सेंटर की देशभर में कुल 72 ब्रांच हैं।
भोपाल ब्रांच में करीब 700 स्टूडेंट्स के एडमिशन हैं।
हर स्टूडेंट से 2 से 3 लाख रुपए तक फीस ली जाती है।
शिकायत के बाद कलेक्टर ने कोचिंग सेंटर का गुमास्ता रद्द कर दिया है।
पुलिस 100 से अधिक अभिभावकों के स्टेटमेंट दर्ज कर चुकी है।
भोपाल में सेंटर को सील करने के बाद अब कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है।