आर्थिक स्थिति कमजोर रहने के कारण पिता ने उसे डपट दिया था। मंगलवार को वह सुबह से घर गायब था। तलाशी करने के दौरान दोपहर लगभग 12 बजे स्वजन खेत में बने घर में पहुंचे, वहां हिमांशु फांसी पर लटका था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंदौर। मिठाई व्यवसायी के गार्ड विनयसिंह ने स्टाफ रुम में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छत्रीपुरा पुलिस ने मर्ग कायम किया है। टीआई केपी यादव के मुताबिक मूलत:विदोखर हमीरपुर(उप्र)निवासी विनयसिंह लोधीपुरा में मिठाई व्यवसायी के यहां गार्ड की नौकरी करता था। सेफ हरीओम ने उसे फांसी पर देखा और पुलिस को सूचना दी।