नई दिल्ली । 14 महीने की हिरासत के बाद जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी नेता महबूबा मुुफ्ती को मंगलवार को रिहा कर दिया गया। उनकी रिहाई के बाद नेशनल कान्फ्रेंस (एनसी) के नेता फारूक और उमर अब्दुल्ला ने महबूबा से मुलाकात की है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के शीर्ष नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात के बाद तमाम अटकलों ने जोर पकड़ लिया है। हालांकि, फारूख और उमर ने इस मुलाकात को गैर-राजनीतिक करार दिया है। यह सिर्फ शिष्टाचार मुलाकात थी। इस बीच, महबूबा ने एक वीडियो जारी करके कहा है कि वह जम्मू और कश्मीर में फिर से अनच्छेद 370 लागू करेगी। इसके लिए उन्होंने सभी पार्टियों से एकजुट होने का आह्वान किया है।
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल अटैक केस में अहम जानकारियां मिली हैं। NIA ने मंगलवार को बताया कि इस हमले के लिए आतंकवादियों को लोकल सपोर्ट मिला…