नकल के लिए पटवारी और तहसीलों के चक्कर नहीं लगाएंगे किसान
Updated on
11-08-2020 12:42 AM
भोपाल । अब जमीन की नकल के लिए किसानों को पटवारी एवं तहसीलों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। किसान कभी भी कहीं से भी जमीन की नकल निकाल सकेंगे। राजस्व विभाग ने जमीन से जुड़े दस्तावेज एवं नक्शों को ऑनलाइन कर दिया है। जिससे किसान तय फीस देकर कहीं से भी नकल निकलवा सकेंगे। खास बात यह है कि कंप्यूटराइज्ड नकल बैंक समेत अन्य सभी कार्यालयों में मान्य की जाएगी।
किसानों को बैंक से कर्ज लेने से लेकर समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए जमीन से जुड़े सत्यापित दस्तावेज बैंक एवं सरकारी कार्यालयों में जमा करने होते हैं। सत्यापित दस्तावेजों के लिए किसानों को पटवारी एवं तहसील कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। अब राजस्व विभाग ने जमीन से संबंधित दस्तावेज पोर्टल पर ऑनलाइन कर दिए हैं। राजस्व विभाग अधिकारियों के अनुसार अभी तक 3.5 करोड़ दस्तावेज ऑनलाइन कर दिए हैं। 15 करोड़ दस्तावेज ऑनलाइन होना है। अब किसान किसी भी कियोस्क सेंटर या अन्य किसी जगह से जमीन की नकल निकलवा सकता है। इसके लिए पहले एक पेज की फीस 30 रुपए एवं अन्य पेजों के लिए 10 रुपए प्रति पेज की ऑनलाइन फीस चुकानी होगी। खास बात यह है कि ये दस्तावेज बैंक एवं अन्य सभी जगहों पर मान्य किए जाएंगे। बैंक किसान को यह कहकर नहीं लौटा सकते कि दस्तावेज फिजिकल सत्यापित नहीं है।
बैंकों को दिए अधिकार, फिर भी किसानों को कर रहे परेशान
किसान जमीन के दस्तावेजों के आधार पर बैंकों से कर्जा लेते हैं। फसल ऋण एवं अन्य कृषि ऋणों के लिए खसरा, खतौनी एवं नक्शा अनिवार्य होता है। अब राजस्व विभाग ने सभी बैंकों को आईडी एवं पासवर्ड दे रखे हैं, जिससे वे बैंक से कर्जा लेने वाले किसान की जमीन को कर्जराशि के आधार पर खुद बंधक बना सकते हैं। साथ ही जरूरत पडऩे पर जमीन से संबंधित दस्तावेजों का ऑनलाइन अवलोकन कर सकते हैं एवं कॉपी भी निकाल सकते हैं। प्रदेश के 30 फीसदी बैंक ही इस प्रक्रिया को अपना रहे हैं। ज्यादातर बैंक बंधक बनाने से लेकर जमीन के दस्तावेजों के किसानों को तहसीलों के चक्कर लगवा रहे हैं। बैंकों की इस प्रक्रिया से राज्य सरकार बेहद नाराज है। पिछली समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव राजस्व एवं आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त ने बैंकों से नई व्यवस्था के तहत जमीन को बंधक बनाने एवं दस्तावेज अपलोड करने के निर्देश दिए। जिससे किसानों को बेवजह परेशान नहीं होना पड़े।
इनका कहना है
किसान कहीं से भी नकल निकलवा सकते हैं। बैंकों को भी कर्जदार किसान की जमीन बंधक बनाने के अधिकार दिए हैं। बैंकों को निर्देशित किया है कि वे कर्ज लेने वाले किसान की जमीन खुद ही बंधक करें और ऑनलाइन दस्तावेजों का अवलोकन करेंं।
इंदौर और उज्जैन के बाद अब भोपाल में ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स (टीडीआर) देने की शुरुआत हो गई है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ने हाल ही में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और…
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 1 दिसंबर से राज्य कर्मचारी संघ का श्रमिक/कर्मचारी संपर्क अभियान और निधि संग्रह अभियान शुरू हो रहा है। इसी सिलसिले में संघ के प्रदेश…
नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश और जिला भोपाल नेटबॉल एसोसिएशन द्वारा 22 से 24 नवम्बर 2024 तक वैष्णवी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स भोपाल में तृतीय राज्यस्तरीय सब जूनियर नेटबॉल और प्रथम राज्यस्तरीय…
इंदौर नारकोटिक्स विंग ने रविवार शाम भोपाल से मेफेड्रोन ड्रग्स (MD) तस्कर को गिरफ्तार किया है। भोपाल में ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी जाने के बाद कुख्यात तस्कर शोएब लाला का…
भोपाल: राजधानी में निशातपुरा थाना पुलिस ने ग्वालियर के युवक के पास से आठ किलो गांजा बरामद किया है। उसने यह मादक पदार्थ पिट्ठू बैग में रखा हुआ था। पुलिस उससे…
भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए रीजनल इन्वेस्टर्स समिट और अन्य राज्यों में रोड शो के बाद अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंग्लैंड और जर्मनी में निवेशकों से संवाद…