Select Date:

रायगढ़ की पीड़िता के परिवार ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Updated on 02-06-2023 10:22 PM

रायगढ़।  लव जिहाद पर आधारित हिंदी फिल्म द केरला स्टोरी के बाद अब रायगढ़ छत्तीसगढ़ में रायगढ़ की ऐसी ही स्टोरी भी सामने आ गई है। रायगढ़ में घटित इस घटना के बाद पीड़िता के पिता, भाई एवं भाजपा की ओर से एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पूरे घटना के संबंध में जानकारी दी और कहा कि यह पूरी तरह से लव जिहाद का मामला है, जिसमें धर्म विशेष के एक युवक ने खुद की पहचान छुपाते हुए और शादीशुदा होने की बात को भी छिपाकर उनकी बेटी प्रेग्नेंट किया और उसे जब बच्ची हुई तो 2 दिन बाद ही उस बच्चे को गायब कर दिया।

इतना ही नहीं बल्कि जब दूसरी बार मृतिका प्रेग्नेंट हुई तो गर्भपात करने के लिए  दवा खिलाते हुए उसकी एवं गर्भस्थ शिशु की भी हत्या कर दी। मृतिका के भाई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अभी उनके साथ इंसाफ नहीं हुआ है, इसलिए उन्हें इस मामले में पूरा इंसाफ चाहिए। कहा कि पुलिस के लचर व्यवस्था को देखते हुए हमने भाजपा से इस मामले में न्याय दिलाने सहायता की मांग की है।

पीड़ित परिवार के पास मौजूद है पीड़िता का एक अहम वीडियो

पीड़ित परिवार का ये दावा है कि उसके पास मृतिका का वीडियो भी मौजूद है, जिसमें वह स्वयं कह रही है कि दानिश मुझे मार डालेगा और उसने मेरी बच्ची को मार डाला है। इसके अलावा अन्य प्रूफ भी पीड़ित परिवार के पास मौजूद है। बावजूद इसके पुलिस ने केवल औपचारिक रूप से इस मामले को हल्के में निपटाने का काम किया है। कॉन्फ्रेंस में पूर्व आईएएस एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी के अलावा सांसद गोमती साय, भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल गोपाल भल्ला एवं भाजपा के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सांसद ने कहा छत्तीसगढ़ में जशपुर और रायगढ़ स्टोरी

रायगढ़ की सांसद गोमती साईं ने इस मामले को बेहद गंभीर बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार केरल स्टोरी है, कुछ ऐसा ही हाल जशपुर में भी आए दिन घटित हो रहा है और अब रायगढ़ में भी इस प्रकार का मामला सामने आया है जो बेहद चिंताजनक है।  एक हिंदू बेटी के साथ इस प्रकार का लव जिहाद का अत्याचार किया गया है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके लिए जिस स्तर पर भी लड़ाई लड़नी पड़ेगी हम पीड़िता के परिवार के साथ उस लड़ाई को लड़ेंगे।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने भरी हुंकार

इस पूरे मामले में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ सरकार से जहां एक और हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज के नेतृत्व में एसआईटी गठित करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं पीड़िता के परिवार को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि दिए जाने की भी मांग की है। इस दौरान ओपी चौधरी ने कहां की केरला स्टोरी के बाद यह छत्तीसगढ़ की रायगढ़ स्टोरी है जहां लव जिहाद का मामला सामने आया है और पुलिस इस पूरे मामले को बेहद हल्के ढंग से ले रही है और आरोपी पर केवल गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है, जबकि इस मामले में हत्या की धारा 302 सहित 311 312 और 313  एससी/एसटी एक्ट एवं मामले की निष्पक्ष जांच कर अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किए जाने की जरूरत है। ओपी चौधरी ने कहा कि भाजपा पीड़िता के परिवार के साथ है और उसे न्याय दिलाने के लिए यदि सड़क की लड़ाई लड़नी पड़ेगी तो हम अवश्य लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इन सभी बातों को लेकर रायगढ़ में आए हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री से हम मुलाकात करेंगे और अपनी बातों को रखेंगे, ताकि वीरता को एवं उसके परिवार को न्याय मिल सके।

पुलिस ने इस प्रकार बताई द रायगढ़ स्टोरी

रायगढ़ पुलिस की ओर से एक विज्ञप्ति जारी कर इस पूरे घटना के संबंध में कुछ इस प्रकार बताया – थाना चक्रधरनगर क्षेत्र रिलीज होने के बाद अंतर्गत अंबेडकर आवास मेडिकल कॉलेज के पास किराये मकान में रहने वाली युवती की सिम्स अस्पताल बिलासपुर में 8 मार्च को इलाज दौरान संदिग्ध मौत हुई थी। थाना सरकण्डा, बिलासपुर से मर्ग डायरी अग्रिम जांच के लिये थाना चक्रधरनगर को प्राप्त हुआ। जांच में मृतिका के परिजनों से कथन लेकर जांच किया गया जिसमें परिजन बताया कि युवती को अविवाहित बताकर उसके साथ रिलेशनशिप में रहने वाले दानिश खान उर्फ समीर हसन पिता जमाल खान उम्र 27 वर्ष निवासी इंदिरा नगर रायगढ़ थाना कोतवाली द्वारा युवती को गर्भपात के लिए असुरक्षित तरीके से दवाई खिलाने से युवती की तबीयत बिगड़ी और ईलाज दौरान उसकी असमय मौत हुई है।

मर्ग जांच में आरोपी दानिश खान उर्फ समीर हसन द्वारा जानबूझकर गर्भपात के लिए अज्ञात दवा खिलाने से ईलाज दौरान युवती की मृत्यु होना पाए जाने से थाना चक्रधरनगर में 29 मई को आरोपी पर गैर इरादतन हत्या (धारा 304 आईपीसी) का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वहीं आरोपी को जिला जेल दाखिल किया गया है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 22 January 2025
बलौदाबाजार।  कलेक्टर एवं अधिकारी दीपक सोनी ने मंगलवार को संयुक्त  जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक क़ी। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा…
 22 January 2025
बलौदाबाजार।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं गणतंत्र दिवस क़ी तैयारी के सम्बन्ध में…
 22 January 2025
कोरबा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के दौरान राजनीतिक दलों एवं उनके अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार करने…
 22 January 2025
गरियाबंद । जिले के कुल्हाड़ी घाट जंगल में हुए मुठभेड़ में मारे गए सभी 14 नक्सलियों के शव रायपुर लाए गए हैं। सुबह 5 बजे के करीब इन शवों को रायपुर…
 22 January 2025
सुकमा। 36 वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 अंतर्गत यातायात जागरूकता अभियान दिनांक 01 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत जिले मे विभिन्न जागरूकता…
 22 January 2025
भिलाई । पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता की घोषणा के बाद से ही शहर में कई पाबंदियां शुरू हो गई हैं। अब यहां से अपने साथ…
 22 January 2025
रायपुर।  रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के बेटे आदित्य अग्रवाल के विवाह समारोह में उनकी राजनीतिक चमक की झलक देखने को मिली। विवाह समरोह में लगातार दो दिनों से राष्ट्रीय…
 22 January 2025
रायपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जनवरी को रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में ‘कल्पनाएं: बेहतर भारत की’ कार्यक्रम में एनआईटी, आईआईटी और आईआईएम के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए…
 22 January 2025
भिलाई। दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में एक टाटा एस (छोटा हाथी) गाड़ी ने गली में खेल रहे 4 साल के मासूम को कुचल दिया।इससे उसकी जान चली गई।…
Advertisement