Select Date:

अब हवाई सेवा शुरू करने की कवायद

Updated on 14-05-2020 05:28 PM

मुंबई। देश में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉक डाउन लागू है. इस बीच अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों द्वारा पैदल ही अपने राज्य के लिए निकल जाने से सरकार की काफी फजीहत हुई जिसके बाद आनन-फानन में केंद्र सरकार ने देशभर में १५ यात्री गाड़ी चलाने का निर्णय लेते हुए उन ट्रेनों की टिकटों को तीन गुना दाम पर बेचा. अब बंद पड़ी घरेलू एयरलाइंस शुरू करने की कवायद तेज हो गई है. डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने मुंबई सहित देश के प्रमुख हवाई अड्डों और एयरलाइंस कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे केंद्र से हरी झंडी मिलते ही उड़ानें शुरू करने के लिए तैयार रहें. इसके तहत शुरुआत में कुछ विमानों का संचालन किया जाएगा. ड्ग्स और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन (बीसीएएस) ने विमान सेवा शुरू होने से पहले यात्रियों की सुरक्षा के बारे में निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने तैयारी शुरू कर दी है. तैयारियों की समीक्षा के लिए डीजीसीए और बीसीएएस की एक टीम ने मुंबई हवाई अड्डे का दौरा किया. एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, डीजीसीएऔर बीसीएएस की टीम ने स्थानीय अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया. टीम ने कुछ सुझाव दिए हैं. पहले चरण में यह सेवा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु जैसे प्रमुख हवाई अड्डों से शुरू होगी. उड़ानें महानगरों और ‘ए’ क्लास शहरों के लिए शुरू की जाएंगी. यदि दूसरी श्रेणी के शहर केवल दो घंटे की दूरी पर हैं तो एक एयरलाइन होगी. इन दो घंटों के दौरान यात्रियों को नास्ता नहीं परोसा जाएगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने हवाई अड्डे में प्रवेश द्वार पर संक्रमण रोकने के लिए योजना तैयार की है. प्रवेश के दौरान कॉन्टैक्टलेस सिस्टम तैयार किया गया है, जिससे कोई यात्री एक-दूसरे के संपर्क में न आ सके. हवाई अड्डा पहुंचने के बाद यात्री सबसे पहले बैगेज ट्रॉली के संपर्क में आते हैं, इससे संक्रमण की आशंका होती है. इस समस्या के समाधान के लिए एक कीटाणुनाशक सुरंग बनाई गई है. इसके साथ ही यात्रियों के बीच सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए  मुंबई एयरपोर्ट पर चिन्ह लगाए गए हैं. दस्तावेजों की जांच से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. टिकट और आईडी प्रूफ की स्कैनिंग बिना छुए की जाएगी. हर आवश्यक प्वाइंट पर यात्रियों को सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा.
महंगी हो सकती है हवाई यात्रा
एक अनुमान के अनुसार सामाजिक दूरी के कारण विमान यात्रियों के आवागमन में 30 फीसदी तक कमी आ सकती है. सामाजिक दूरी के नियमों के कारण हवाई यात्रा महंगी हो सकती है. डीजीसीए और बीसीएएस ने अत्यधिक सावधानी बरतने के लिए  यात्रियों को कम से कम सामान रखने के लिए कहा है. इस संबंध में एयरलाइंस और प्रमुख हवाई अड्डों को निर्देश दिए गए हैं. 


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 25 November 2024
दिल्ली में पटाखे बैन करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। 11 नवंबर को पिछली सुनवाई में दिल्ली सरकार से कहा था कि राजधानी में सालभर पटाखा बैन…
 25 November 2024
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी डॉ. नवजोत कौर के कैंसर का उपचार आयुर्वेदिक तरीके से करने के दावे पर यू-टर्न ले लिया है। अब उन्होंने कहा है कि…
 25 November 2024
भारतीय कोस्ट गार्ड ने अंडमान के पास समुद्र से 5 हजार किलो ड्रग्स जब्त की है। डिफेंस के अधिकारियों ने सोमवार सुबह बताया कि इंडियन कोस्ट गार्ड ने इससे पहले…
 25 November 2024
मणिपुर के 5 जिलों में जारी कर्फ्यू के बीच रविवार को एक सनसनीखेज खुलासा हुआ। 11 नवंबर को कुकी उग्रवादियों ने जिरीबाम से 6 मैतेई लोगों (तीन महिलाएं, तीन बच्चे)…
 25 November 2024
दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कमी देखने को मिली है। प्राइवेट वेदर एजेंसी AQI.in के आकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार सुबह 7 बजे AQI- 346 दर्ज किया गया।…
 25 November 2024
संसद के शीतकालीन सत्र का सोमवार को पहला दिन था। राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और लीडर ऑफ अपोजिशन (LoP) मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच बहस हुई। दरअसल धनखड़ ने खड़गे…
 23 November 2024
भाजपा की सहयोगी पार्टी तेलगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अडाणी रिश्वत मामले पर प्रतिक्रिया दी है। नायडू ने विधानसभा में कहा कि…
 23 November 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे। यहां वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के नतीजों पर चर्चा करेंगे।महाराष्ट्र की 288…
 23 November 2024
देश के उत्तरी राज्यों के साथ अब मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। शनिवार को राजस्थान और मध्य प्रदेश के 18 शहरों में…
Advertisement