भोपाल । प्रदेश भर के विश्वविद्यालयों की स्नातक अंतिम वर्ष तथा स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की कक्षाओं की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित होंगी। परीक्षा केंद्रों पर जाकर विद्यार्थियों को 29 जून से 31 जुलाई के मध्य पेन पेपर मोड परपरीक्षाएं देनी होंगी। विश्वविद्यालय परीक्षाओं के संचालन में परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षित शारीरिक दूरी का कड़ाई से पालन किया जाना अनिवार्य होगा। स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर और अन्य पाठ्यक्रमों की नियमित परीक्षाएं स्थानीय स्तर पर परिस्थितियां सामान्य होने पर आयोजित की जा सकेंगी। वहीं स्नातक कक्षाओं के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष सेमेस्टर एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रवेश देकर एक सितंबर 2020 से नया सत्र प्रारंभ किया जाएगा। इस वर्ष के लिए स्नातक कक्षाओं और पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष तथा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का नया सत्र 1 अक्टूबर 2020 से शुरू होगा।उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी शासकीय और निजी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव तथा शासकीय, अशासकीय स्वशासी, अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों के प्राचार्यों को परीक्षाओं एवं अकादमिक कैलेंडर के संबंध में कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।
पीईबी बढ़ाएगा परीक्षाओं की तारीख: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड चार प्रवेश परीक्षाओं की तारीख बढ़ाने जा रहा है। ये परीक्षाएं जून अंत और जुलाई के प्रथम सप्ताह में होनी थीं, लेकिन अब तक इसके लिए आवेदन की तारीख तक घोषित नहीं की गई है। हालांकि पीईबी की अभी की योजना के मुताबिक इन चारों परीक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया जून में शुरू कर दी जाएगी। यह प्रक्रिया जुलाई तक चलेगी। पीईबी ने पिछले दिनों इस साल होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर घोषित किया था। इस साल 11 प्रवेश और भर्ती परीक्षाएं होनी हैं। कैलेंडर के मुताबिक प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट 20, 21 जून, प्री वेटरिनरी एंड फिशरीज एंट्रेंस टेस्ट 4 जुलाई, डिप्लोमा इन एनिमल हस्बेंड्री एंट्रेंस टेस्ट 4 जुलाई और प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 11, 12 जुलाई को आयोजित होनी थी।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र की…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…