Select Date:

जनचौपाल के माध्यम से सुदूर क्षेत्रों में प्रशासन की पहुंच सुनिश्चित करें -कलेक्टर

Updated on 02-04-2025 12:15 PM

बीजापुर। बीजापुर जिला अत्यंत सुदूर जिला की श्रेणी में आता है जहां कई गांवों तक प्रशासन की पहुंच नही बन पा रही थी नियद नेल्लानार योजना के तहत पुलिस सुरक्षा कैम्प स्थापित होने के फलस्वरूप अत्यंत सुदूर क्षेत्रों में अब प्रशासन की पहुँच बढ़ी वहीं उन सभी गांवों के ग्रामीणों का आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता सहित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज बनाए और प्रशासन की पहुंच सुदूर क्षेत्रों में हो इस हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सीईओ जनपद पंचायत द्वारा आपसी समन्वय से कार्य योजना बनाकर प्रत्येक सप्ताह जनचौपाल का आयोजन इन सुदूर क्षेत्रों में आयोजित कर शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ ग्रामीणों को मिले और ब्लॉक स्तर के सभी विभागीय अधिकारी जन चौपाल में उपस्थित होकर विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं उनसे लाभान्वित होने के लिए ग्रामीणों को जागरूक एवं प्रेरित करें उक्त निर्देश कलेक्टर संबित मिश्रा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए।

कलेक्टर ने नियद नेल्लानार योजना के तहत स्वीकृत सभी कार्यो को गंभीरतापूर्वक समय-सीमा में संपादित करने बुनियादी सुविधाओं के विस्तार में तेजी लाने एलडब्ल्यूई सर्वे का एंट्री चिंहाकित नक्सल पीड़ित एवं आत्मसमर्पित नक्सली को सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेज प्रदान कर उनको योजनाओं से जोड़कर उनके जीवन स्तर को सुधारने के निर्देश दिए। ब्लॉक स्तर पर आयोजित दिव्यांग शिविर के तहत चिन्हांकित दिव्यांगजनों की यूडीआईडी प्रमाण पत्र बनाने जिला स्तर पर तिथि निर्धारित कर जिला अस्पताल में सभी पात्र हितग्राहियों का प्रमाण पत्र बनाने पात्रतानुसार चिन्हांकित दिव्यांगजनों को ट्रायसायकल, बैशाखी एवं अन्य सहायक उपकरण प्रदाय करने को कहा।

पुनः संचालित स्कूलों में बच्चों का दर्ज एवं उपस्थिति सुनिश्चित करने, उनके पालकों से संपर्क करने, स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से जिला स्तरीय एवं वरिष्ठ अधिकारियों को पालिथिन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, नवपदस्थ अपर कलेक्टर भूपेन्द्र अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर जागेश्वर कौशल सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण समस्त अनुभाग के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, सीईओ जनपद पंचायत एवं सीएमओ नगरीय निकाय उपस्थित थे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 03 April 2025
दुर्ग। खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला दुर्ग द्वारा छत्तीसगढ़ क्रीडा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत विगत 31 मार्च 2025 को जिला स्तरीय छत्तीसगढ़ खेल महोत्सव वर्ष 2024-25 का आयोजन खेल मैदान मर्रा…
 03 April 2025
बालोद।कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि मनुष्य का जीवन दुर्लभ, अनमोल एवं बेशकीमती है। उन्होंने नशापान से ग्रसित लोगों को नशे की अभिशाप से मुक्त होकर अपने परिवार एवं…
 03 April 2025
बालोद। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने गुण्डरदेही विकासखण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डाॅ. कन्नौजे ने हितग्राहियों से बातचीत करते हुए…
 03 April 2025
कोरबा। पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के अंतर्गत सिंघिया पंचायत में रहने वाली संतरा बाई को अपने खर्च के लिए हर महीने पैसे की कमी पड़ती थी। पहले उम्र रहने पर वह किसी…
 03 April 2025
कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत ने आज पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड के अनेक ग्रामों का सघन निरीक्षण कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने विकासखण्ड के लखनपुर व नगोईबछोर में जल…
 03 April 2025
कोरिया। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, यह कहावत ग्राम तर्रा के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा चौथी की छात्रा कुमारी माधुरी ने चरितार्थ कर दिखाई।सोनहत विकासखंड के ग्राम तर्रा…
 03 April 2025
रायपुर। छत्तीसगढ़ योग आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष रूप नारायण सिन्हा के शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के अनेक प्रतिष्ठित आध्यात्मिक संगठनों के साथ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के साधकों ने…
 03 April 2025
कोण्डागांव। महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत रोजगार मूलक कार्य हेतु शासन ने 18 रुपये की बढोत्तरी करते हुए 261 रुपये प्रति दिवस किया गया है। योजना अंतर्गत पूर्व वित्तीय वर्ष…
 03 April 2025
कोण्डागांव। कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज ग्राम पंचायत कुम्हारपारा…
Advertisement