कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को इंडियन प्रीमियर लीग-2024 से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने व्यस्त शेड्यूल के कारण भारतीय लीग से नाम वापस ले लिया है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें एक करोड़ रुपए में खरीदा था।
IPL कमेटी ने सोमवार को बताया कि KKR ने एटकिंसन की जगह श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा को स्क्वॉड में शामिल किया है। वे नीलामी में अनसोल्ड रहे थे और अब उन्हें फ्रेंचाइजी ने 50 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा हैं। वे 140 KMPH की स्पीड से बॉलिंग कर सकते हैं और अपनी स्विंग और सीम से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। IPL का मौजूदा सीजन मार्च के आखिरी हफ्ते में शुरू हो सकता है और मई के अंत तक चल सकता है।
एटकिंसन ने भारतीय लीग से नाम वापस लिया
26 साल के इंग्लिश तेज गेंदबाज एटकिंसन पहली बार IPL खेलने वाले थे, लेकिन उन्होंने ECB के व्यस्त शेड्यूल के कारण भारतीय लीग से नाम वापस ले लिया है। एटकिंसन ने भारत मे हुए विश्व कप में इंग्लैंड के लिए तीन मैच खेले थे और दिसंबर में सफेद गेंद क्रिकेट के लिए वेस्टइंडीज का दौरा किया था और अब वह भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम के साथ हैं।
चोट से वापसी कर रहे हैं चमीरा
चमीरा को कंधे की चोट के कारण पिछले साल कुछ समय के लिए श्रीलंकाई टीम से बाहर रखा गया था। हाल ही में चमीरा ने संयुक्त अरब अमीरात में IL20 में भाग लिया था। उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ भी खेला है।
चमीरा आईपीएल में 12 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 17 विकेट लिए हैं। वे राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने श्रीलंका के लिए 12 टेस्ट, 52 वनडे और 55 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 32, वनडे में 56 और टी20 में 55 विकेट लिए हैं।
कोलकाता की टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, रहमनुल्लाह गुरबाज, शेरफेन रदरफोर्ड, केएस भरत, मनीष पांडे, जेसन रॉय, अंगक्रिश रघुवंशी, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, सुयश शर्मा, मुजीब उर रहमान, दुष्मंथा चमीरा, शाकिब हुसैन, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, चेतन सकारिया।