बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने अपनी लव लाइफ पर बात की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि पत्नी परवीन शाहनी से उनकी शादी में कितनी मुश्किलें आई थीं। इमरान ने कहा है कि उनकी पत्नी के घरवाले इस शादी के खिलाफ थे क्योंकि वो उनकी सीरियल किसर की इमेज से बिल्कुल खुश नहीं थे।
परवीन के घरवालों को पसंद नहीं थे इमरान
शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचे इमरान ने कहा कि उनकी पत्नी परवीन ने सुख-दुख में उनका बहुत साथ दिया है। वो तब भी उनके साथ खड़ी रहीं जब उनके पास फूटी कौड़ी नहीं थी।
इमरान ने कहा, 'परवीन मुझे बहुत डांटती थीं लेकिन वो बहुत अंडरस्टेंडिंग भी थीं। अगर वो मुझे नहीं समझतीं तो मैं इस तरह के रोल नहीं कर पाता। हमारे रिश्ते के शुरुआती दौर में उनके परिवार को मुझसे बहुत दिक्कत थी। मेरी सीरियल किसर की बहुत ही स्ट्रॉन्ग इमेज थी। परवीन के घरवाले ये बात सुनकर चौंक गए थे कि वो इमरान हाशमी से शादी करना चाहती हैं? मैं उनके दूर के रिश्तेदारों की बात कर रहा हूं जो मुझसे कभी नहीं मिले थे। काफी मनाने के बाद आखिरकार हमारी शादी हो गई। हम 18 साल से साथ हैं। मेरे जीवन में वो बेहद अहमियत रखती हैं और मैं उन्हें कभी नहीं छोड़ सकता हूं। '
इमरान ने आगे कहा, 'मेरी जिंदगी में मेरी रिलेशनशिप और परवीन के प्रति मेरा प्यार बहुत मायने रखता है। प्रोफेशन सेकंडरी है।
इमरान ने आगे कहा कि उनका काम फिल्मों में इसलिए भी प्रभावित हुआ था क्योंकि वो मैरिड थे। इमरान ने 2006 में परवीन से लव मैरिज की थी। दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम अयान है।
इमरान ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में फिल्म 'फुटपाथ' से की थी। इसके बाद उन्होंने 'तुमसा नहीं देखा', 'जहर', 'आशिक बनाया आपने', 'चॉकलेट', 'कलयुग', 'अक्सर', 'गैंगस्टर', और 'मर्डर' जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है।