दक्षिण सूडान का प्रतिष्ठित कार्यकर्ता अमेरिकी सरकार की मदद से वाशिंगटन पहुंचा
Updated on
25-07-2020 07:33 PM
जोहानिसबर्ग । दक्षिण सूडान का एक प्रतिष्ठित कार्यकर्ता अमेरिकी सरकार की मदद से वाशिंगटन पहुंच गया है। कार्यकर्ता ने कहा दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति ने उस अगवा करने या उसकी हत्या करने का आदेश दिया है, जिसके बाद अमेरिकी सरकार ने उस और उसके परिवार को आपात वीजा जारी किया था। हफ्तों तक केन्या में छिपने और कोरोना पाबंदियों के कारण मुश्किलों के बाद पीटर बियार अजक (36) देर रात वाशिंगटन पहुंचे। कार्यकर्ता ने कहा, पिछले कुछ हफ्ते डरावने रहे। बहुत ज्यादा डरावने। उनके वकील जारेड गेंसर ने बताया कि हार्वर्ड से स्नातक करने वाले और अर्थशास्त्री अजक को दक्षिण सूडान में ‘‘बहुत वरिष्ठ अधिकारियों ने खुफिया जानकारी दी थी। उन्होंने अपने देश की राष्ट्रीय सुरक्षा प्रणाली को आकार देने में मदद की थी। गेंसर ने बताया कि आपात वीजा बहुत असामान्य स्थिति में जारी किए गए , इसके लिए विदेश विभाग से बातचीत हुई और फैसला लिया कि उन्हें सही में खतरा है।विदेश विभाग के प्रवक्ता ने अजक के आगमन की घोषणा की।अजक ने एक लेख में कहा, मैं जानता था कि यह कोई बेकार का खतरा नहीं था। जनवरी 2017 में नैरोबी से दो अन्य असंतुष्ट लोगों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई,इसकारण अमेरिका को दक्षिण सूडान के पांच अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने पड़े। उन्होंने दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति सल्वा कीर पर उनकी क्रूरता के लिए प्रतिबंध लगाने का अमेरिका से अनुरोध किया। कीर के प्रेस सचिव एटेनी वेक एटेनी ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।अजक की अब अपना काम शुरू करने और अगर मौका मिला तब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने की योजना है ताकि वह अमेरिकी सरकार के अधिकारियों द्वारा बनाए दबाव के लिए उनका आभार जता सकें।यह पूरा घटनाक्रम दक्षिण सूडान पर अमेरिका के घटते भरोसे को दिखाता है। दुनिया के सबसे युवा देश को सूडान से 2011 में आजादी मिली थी और वाशिंगटन से अरबों डॉलर की मदद समेत व्यापक समर्थन मिला था। हालांकि अब कई वर्षों के गृह युद्ध और उच्च पदस्थ अधिकारियों के भ्रष्टाचार के कारण अमेरिका अपना धैर्य खो रहा है।
कनाडा की जासूसी एजेंसी कम्युनिकेशन सिक्योरिटी एस्टैब्लिशमेंट (CSE) ने खतरा पैदा करने वाले देशों की सूची में भारत को शामिल किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पहली बार है,…
भारत ने शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आरोप लगाने के लिए कनाडाई उच्चायोग को तलब किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार को कहा कि हमने…
8 सितंबर 1960 की बात है। डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉन एफ कैनेडी कैंपेन के लिए अमेरिका के ओरेगन राज्य पहुंचे। यहां समर्थकों ने उन्हें घेर लिया।अपने…
फेस्टिवल ऑफ लाइट्स यानी दिवाली के त्योहार को लेकर भारत समेत दुनिया भर में जश्न मनाया गया। इस दौरान दुनिया के प्रमुख नेताओं ने दिवाली का त्योहार मनाया और शुभकामनाएं…
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई हिंसा की निंदा की है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर दिवाली…
जापान में सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) गठंबधन को संसद में बहुमत नहीं मिल पाया है। शिंजो आबे की पार्टी LDP को सिर्फ 191 सीटें मिली हैं और उसे 65…
इजराइली संसद (नेसेट) में संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी (UNRWA) पर प्रतिबंध लगाने के लिए वोटिंग हुई। इस कानून में एजेंसी को इजराइली धरती पर काम करने से रोकने का प्रावधान…