जोधपुर । सूर्यनगरी जोधपुर के बासनी द्वितीय फेस इलाके में मंगलवार को एक निर्माणाधीन फैक्ट्री की दीवार और उसका एक हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में 8 लोगों की अकाल मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन लोग अस्पताल में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि निर्माण के दौरान क्रेन चालक की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है।
पुलिस ने बताया कि जोधपुर के बासनी थाना इलाके बाबा रामदेव मंदिर के समीप निर्माणाधीन एक फैक्ट्री की दीवार और उसका एक हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। बासनी थाना अधिकारी दिलीप खदाव पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू कराया। इसके बाद प्रशासन के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मलबे में दबे श्रमिकों को बाहर निकाला गया। देर रात तक उनमें से 8 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 6 लोग गंभीर घायल हुए हैं। वे जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं।
जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि यहां एक खाली प्लॉट था, उस पर निर्माण कार्य चल रहा था। मंगलवार शाम करीब 6 बजे यहां अचानक बड़ा हादसा हो गया। जिला कलेक्टर के अनुसार प्रथम दृष्टया मेटालिक छत डालने के दौरान क्रेन चालक की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। हादसे के तुरंत बाद सीएम अशोक गहलोत ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों के लिए 40-40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की। इसके साथ ही इस हादसे की जांच संभागीय आयुक्त समित शर्मा को सौंप दी है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत सहित कई लोगों ने मृतकों और घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
इस हादसे में मालाराम निवासी तिलानाड़ी थाना पचपदरा बाड़मेर, जैसाराम प्रजापत निवासी पाटोदी बाड़मेर, हीराराम प्रजापत निवासी पाटोदी बाड़मेर, राजूराम प्रजापत पाटोदी बाड़मेर, हरखाराम प्रजापत पाटोदी बाड़मेर, रेवतराम प्रजापत पाटोदी बाड़मेर, दीना निनामा निवासी बोरकी की केरी थाना, खमेरा जिला बांसवाड़ा, ईश्वर निनामा निवासी बोरकी की केरी थाना खमेरा जिला बांसवाड़ा की मौत हो गई है, जबकि मंगलाराम चौकीदार निवासी जुड़ थाना करवड़ जोधपुर, बंशी रावत मीणा निवासी पहार थाना श्यामपुरा जिला प्रतापगढ़, दुलेश्वर रावत निवासी बोरकी की केरी थाना खमेरा जिला बांसवाड़ा, बादामीलाल निनामा निवासी पीपली खोल जिला, बांसवाड़ा, मोटाराम प्रजापत खुमानसर थाना फलसुण्ड जिला जैसलमेर, दिलीप राठौर बोरकी की केरी थाना खमेरा जिला बांसवाड़ा घायल हुए हैं