ईडी ने सौरभ शर्मा के करीबी शरद से पूछा- 54 किलो सोना व 10 करोड़ रुपये नकदी किसकी?
Updated on
06-02-2025 12:04 PM
भोपाल। मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा व उसके करीबियों के यहां 93 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति मिलने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार से पूछताछ प्रारंभ कर दी है।ईडी के तीन अधिकारियों ने भोपाल सेंट्रल जेल में सौरभ के करीबी शरद जायसवाल से छह घंटे पूछताछ की।
माना जा रहा है कि सौरभ की संपत्तियां, कारोबार और नेता-अधिकारियों से रिश्ते को लेकर शरद को पूरी जानकारी रहती थी, इस कारण ईडी ने सबसे पहले उससे पूछताछ की है।
अलग से बनाए केबिन में की पूछताछ, पूछा एक ही सवाल
ईडी के अधिकारी दोपहर 12 जेल पहुंचे। अलग से बनाए गए केबिन में शरद से पूछताछ की गई। ईडी का बड़ा प्रश्न यही था कि कार में मिला 54 किलो और 10 करोड़ रुपये नकदी किसकी है।
अन्य संपत्तियों के बारे में भी जानकारी ली गई है। उधर, सौरभ से उसकी मां उमा शर्मा और चेतन सिंह गौर से उसके पिता प्रताप सिंह ने जेल में भेंट की।
सूत्रों ने बताया कि शरद के बाद ईडी सौरभ से पूछताछ करेगी। सौरभ के अन्य नजदीकी चेतन सिंह गौर से ईडी की टीम अपने कार्यालय में पहले ही पूछताछ कर चुकी है।
पूछताछ में आए तथ्यों के सत्यापन करने लिए तीनों को एक साथ बैठाकर भी पूछताछ की जा सकती है।
लोकायुक्त पुलिस में दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी ने प्रकरण कायम कर सौरभ व करीबियों के यहां छापा मारा था। अब उसी सिलसिले में पूछताछ की जा रही है।
बता दें पुलिस रिमांड पूरी होने पर लोकायुक्त पुलिस ने चार फरवरी (मंगलवार) को तीनों आरोपितों को भोपाल में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विशेष न्यायालय में प्रस्तुत किया था।
कोर्ट ने तीनों को 17 फरवरी तक लिए जेल भेज दिया है। कोर्ट से अनुमति लेकर ईडी जेल में पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने सात दिन में सौरभ, चेतन व शरद से लगभग 40 घंटे पूछताछ की पर, सोना व नकदी का प्रश्न अनसुलझा ही रह गया।
लोकायुक्त पुलिस की पूछताछ में सौरभ ने कहा था- सोना व नकदी से उसका कोई लेना-देना नहीं है।
जिस कार में सोना व नकदी मिली थी, वह चेतन के नाम है, पर उसने पुलिस को बताया है कि कार का उपयोग सौरभ ही कर रहा था।
ऐसे में अब पुलिस नार्को टेस्ट कराने के लिए भी विधिक सलाह ले रही है। स्वीकार नहीं करने के बाद भी पुलिस सोना व नकदी सौरभ की बेनामी संपत्ति में ही जोड़ने की तैयारी कर रही है।
ईडी इन बिंदुओं पर कर रही पूछताछ
बताया जा रहा है कि ग्वालियर स्थित सौरभ के घर से ईडी को छापे में एक दस्तावेज मिला था, जिसमें शार्ट में परिवहन अधिकारियों के पदनाम लिखे हैं। इस पर प्रश्न किए जाएंगे।
करीबियों के यहां जो संपत्ति मिली है वह सौरभ की बेनामी तो नहीं, इस बारे में भी पूछताछ होगी।
पहले की पूछताछ में सौरभ की मां उमा शर्मा, पत्नी दिव्या, चेतन सिंह गौर और अन्य ने जो जानकारी दी है उसे सत्यापित करने के लिए प्रश्न किए जाएंगे।
दुबई सहित विदेश में अन्य स्थानों पर संपत्ति, हवाला के माध्यम से भुगतान के बारे में पूछताछ होगी।
आयकर विभाग सोमवार से शुरू कर सकता है सौरभ से पूछताछ
लोकायुक्त पुलिस ने 18 दिसंबर को पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके करीबी चेतन सिंह गौर के यहां छापा मारा था।
छापे में दोनों जगह पुलिस को आठ करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का पता चला था। उसके अगले दिन आयकर विभाग की टीम ने कार से सोना, नकदी व दस्तावेज जब्त किए थे।
अब आयकर विभाग भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विशेष न्यायालय में आवेदन देकर तीनों आरोपितों से जेल में पूछताछ की अनुमति मांगेगा।
अनुमति मिलती है तो सोमवार से आयकर विभाग जेल में इनसे पूछताछ कर सकता है।
इसमें सामने आ सकता है कि सोना और नकदी किसकी थी, कार में कहां से आई, कहां से खरीदी की गई और इसके लिए भुगतान किस माध्यम से किया गया है।
सोने की ईंटों में लगे कुछ प्रतीक चिह्नों के आधार पर आयकर विभाग को संदेह है यह सोना दुबई, आस्ट्रेलिया या स्विट्जरलैंड से लाया गया है।
मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को मंत्रालय में खेल विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि खेलों को स्कूल और कॉलेज के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाए। इसके…
द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का हेड क्वार्टर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का युद्ध विराम के बावजूद आतंक के खिलाफ जंग…
मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले में शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने एक अहम फैसला सुनाया है। विशेष न्यायाधीश सचिन कुमार घोष की अदालत ने एमपी पीएमटी-2009 परीक्षा में…
भोपाल। भोपाल जिला तैराकी प्रतियोगिता 25 मई रविवार को स्थानीय प्रकाश तरण पुष्कर में भोपाल तैराकी संघ द्वारा आयोजित की जाएगी । आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में भोपाल तैराकी…
मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 19 मई तक स्थगित कर दी है। शाह ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के…
अगर आप इतिहास, कला और संस्कृति में दिलचस्पी रखते हैं या बच्चों को रचनात्मक माहौल देना चाहते हैं, तो 18 मई से भोपाल के राज्य संग्रहालय, श्यामला हिल्स में 'संग्रहालय…
जबलपुर। मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्री विजय शाह के विवादित बयान के बाद उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का कथित बयान भी विवाद में है। देवड़ा इसे 'तोड़ मरोड़ कर पेश करना' ठहरा…
भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश के गरीब, किसान (अन्नदाता), युवा और नारी कल्याण के लिए संकल्पित है। भगवान श्रीराम की संस्कृति को मानते हुए सरकार…