लॉकडाउन के दौरान मैंने घर पर कई सारे गाने रिकॉर्ड किए
Updated on
18-10-2020 12:55 AM
मुंबई। मशहूर पाश्र्वगायिका पलक मुच्छल ने लॉकडाउन के दौरान खाली समय का उपयोग ऑनाइन परफॉर्म कर किया। साथ ही उन्होंने घर पर रहकर एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग भी की। गायिका ने इस दौरान अपने परिवार के साथ वक्त भी बिताया। पलक ने कहा, लॉकडाउन के दौरान मैंने घर पर कई सारे गाने रिकॉर्ड किए। एक ऐसी असमंजस वाली स्थिति में घर में एक स्टूडियो का होना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है और इस दौरान यही हमारे सबसे ज्यादा काम आई।
लॉकडाउन के दौरान मैंने पहले की अपेक्षा सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए। उन्होंने कहा, लाइव कॉन्सर्ट हो नहीं रहे हैं, लेकिन हम वर्चुअल ढंग से कुछ बेहतरीन लाइव कॉन्सर्ट किए हैं। यह एक अलग तरह का अनुभव रहा है। मेरे रिकॉडिर्ग मेरे स्टूडियो से होते रहे हैं। मैंने वर्चुअली एक रिएलिटी शो को भी जज किया है और घर पर एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग भी की है। पलक ने हाल ही में अपने गीत 'सईयां' को लॉन्च किया है। इस गीत के बारे में वह कहती हैं, सईयां एक बेहद खास गाना है क्योंकि प्राथमिक तौर पर इसे मेरे भाई पलाश द्वारा कम्पोज किया गया है, तो एक ही स्टूडियो में उसके साथ रहना और एक कम्पोजर के तौर पर उससे डायरेक्शन का मिलना, यह मेरे लिए एक भावुक कर देने वाली प्रक्रिया रही है। सईयां अंतर-शैली गीत है। यह एक क्लासिकल रॉक गाना है और इस तरह के किसी गीत को कम्पोज करने में संगीत के क्षेत्र में गहरी समझ रखने और संवेदनशील रहने की आवश्यकता होती है।
अर्जुन रामपाल आज 26 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। साल 2001 में 'प्यार इश्क और मोहब्बत' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अर्जुन रामपाल ने…
नागा चैतन्य दूसरी शादी करने जा रहे हैं। वहीं, सामंथा रुथ प्रभु उनसे तलाक के बाद हुई चीजों के बारे में खुलकर बात कर रही हैं। उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में…
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…