धार। मध्य प्रदेश के धरमपुरी थाना अंतर्गत ग्राम सुराणी के पास बीती रात निर्माणाधीन पुल के गड्ढे में बाइक सवार तीन युवक गिर गए, जिसमें एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दो अन्य घायल हो गए।
घटना तब हुई जब तीनों धामनोद पलाश चौराहे से खोड़ी मोवड़ी उमरबन की ओर जा रहे थे। इसी दौरान निर्माणाधीन पुल के आसपास किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था या चेतावनी संकेत न होने के कारण यह दुर्घटना हुई।
घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई और 108 एंबुलेंस तथा 100 डायल मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत धरमपुरी के सरकारी अस्पताल पहुंचा गया। वहीं धरमपुरी पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्र में बुधवार को भी सड़क दुर्घटना हुई थी। तब लेबड़-नयागांव फोरलेन पर ग्राम घटगारा से कुछ दूर स्थित निजी स्कूल के पास तेज गति से आ रहे मिनी ट्रक ने दो बाइक को टक्कर मार दी। इसमें चार वर्षीय मासूम बालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं।
मृतक बच्चे का नाम ठाकुर पुत्र रामेश्वर मोगिया निवासी कल्याणपुरा बताया गया है। वह अपने पिता व मां सीमाबाई के साथ बाइक से जा रहा था। ये लोग ग्राम बोराली में अपनी रिश्तेदारी में महिला की मौत होने पर उसके अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस गांव लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।