इनके प्रभाव से 24 से 48 घंटे के दौरान जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र और एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत की तरफ आने से जबलपुर व आस-पास के कुछ क्षेत्रों हल्की वर्षा का अनुमान है।
माह के दूसरे हफ्ते से तापमान में गिरावट आना शुरू आने लगेगी और महीने के आखिरी सप्ताह में ठंड का असर बढ़ जाएगा। फिलहाल मौसम की बदलती रंगत के बीच तेज धूप और उमस भरी गर्मी लोगो का पसीना छुड़ा रही है। शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा।