Select Date:

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जन्म जयंती पर विशेष

Updated on 06-07-2021 12:07 PM
6 जुलाई 1901 को कोलकाता में आशुतोष मुखर्जी और जोगमाया देवी मुखर्जी के घर एक ऐसे बच्चे का जन्म होता है जो आजाद भारत में अखंड भारत की मांग करता है I एक ऐसा व्यक्तित्व जो उस दौर में जब पूरे देश में केवल कांग्रेस ही कांग्रेस होती थी I तब उसकी विचारधारा से इतर ‘भारतीय जनसंघ’ की स्थापना करता है I जिससे आज निकल कर भारतीय जनता पार्टी बनी है I यही वजह है कि बीजेपी आज भी अपनी पार्टी की विचारधारा को जनसंघ और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी से जोड़कर देखती है I श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उन लोगों में गिना जाता है I जिन्होंने आजाद भारत में सबसे पहले अनुच्छेद 370 (Artical 370) के विरोध में आवाज उठाई थी I उनका कहना था कि ‘एक देश में दो निशान दो विधान और दो प्रधान नहीं चल सकते.’ बीजेपी के एजेंडे में 370 के हटाए जाने का होना श्यामा प्रसाद मुखर्जी की ही देन थीI डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म कोलकाता के एक अच्छे परिवार में हुआ था I उनके पिता आशुतोष मुखर्जी उस वक्त बंगाल के शिक्षाविद और बड़े बुद्धिजीवी के रूप में जाने जाते थेI
श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपनी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई कोलकाता से ही कि, फिर कोलकाता विश्वविद्यालय से उन्होंने ग्रैजुएशन किया I उसके बाद 1926 में सीनेट के सदस्य बन गए I साल 1927 में उन्होंने बैरिस्टरी की परीक्षा पास की और 33 साल की उम्र में ही कोलकाता यूनिवर्सिटी के कुलपति बन गए I कोलकाता यूनिवर्सिटी में बतौर कुलपति उन्होंने 4 सालों तक काम किया I इसके बाद वह कांग्रेस के टिकट पर कोलकाता विधानसभा पहुंचे I श्यामा प्रसाद मुखर्जी जवाहरलाल नेहरू की सरकार में इंडस्ट्री और सप्लाई की मंत्रालय का जिम्मा भी संभालते थे I लेकिन वह नेहरू की सरकार में ज्यादा दिनों तक नहीं रहे I कुछ समय बाद ही उन्होंने नेहरू पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया I 
क्या राजनीति की वजह से ‘बलिदान हुए मुखर्जी’
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मौत के साथ ही कुछ और नेताओं की मृत्यु आज भी रहस्य बनी हुई हैं I चाहे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु हो,पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की ताशकंद में मृत्यु हो या फिर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मृत्यु, इन सभी मौतों के पीछे एक सवाल आज भी खड़ा है कि 'सच्चाई क्या है ?' इन सबके बीच जो आज भी सवालों के घेरे में है वह है श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मौत, जो 23 जून 1953 में हुई थी I भारतीय जनता पार्टी इस दिन को "बलिदान दिवस" के रूप में मनाती है I
भारतीय जनता पार्टी हमेशा से एक नारा देती आई है, ‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है
भारतीय जनता पार्टी हमेशा से एक नारा देती आई है, ‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है.’ I इस बलिदान शब्द की बड़े मायने होते हैं, यानि आप किसी सही मकसद के लिए शहीद हुए हों I कहा जाता है श्यामा प्रसाद मुखर्जी बिना अनुमति के श्रीनगर जाना चाहते थे और वह गए I लेकिन 11 मई को श्रीनगर जाते वक्त उन्हें जम्मू कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, इसके बाद उन्हें नज़रबंद कर दिया गया और बाद में 23 जून 1953 को उनकी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई I लेकिन 2004 में अटल बिहारी वाजपेई ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के मौत की वजह ‘नेहरु कॉन्सपिरेसी’ को बताया था I वैसे यह कोई पहली मौत नहीं थी जो रहस्यमय तरीके से हुई थी I उस दौर में ऐसे कई लोगों की मौत हुई जो आज भी रहस्य हैं I चाहे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु हो या पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की ताशकंद में मृत्यु हो या फिर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मृत्यु, इन सभी मौतों के पीछे एक रहस्य छुपा था, जिसे आज तक नहीं खोजा जा सका I
इन सभी मौतों को अगर आप एक कड़ी में जोड़ें तो देख पाएंगे कि यह वह लोग थे जो उस समय तत्कालीन सत्ता को चुनौती दे रहे थे या फिर एक खास परिवार की सत्ता को चुनौती दे रहे थे I श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मौत को लेकर एक बार चर्चा फिर तेज हो गई, जब 23 जून 2021 की सुबह पता चला कि कोलकाता हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिसमें मांग की गई है कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मौत कि फिर से जांच कराई जाए और उसके लिए कमीशन का गठन किया जाए I इस याचिका में इस बात का भी जिक्र है कि जब श्याम प्रसाद मुखर्जी की मौत हुई थी तब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने आरोप लगाया था कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मौत के पीछे तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की साजिश थी I
डॉ मुखर्जी की मौत पर गहराते रहस्य
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रीनगर जाते हुए 11 मई 1953 को गिरफ्तार कर लिया गया था और उन्हें 1 महीने तक एक कॉटेज में रखा गया था I कहा जाता है कि इस दौरान श्यामा प्रसाद मुखर्जी की सेहत लगातार बिगड़ रही थी I उन्हें बुखार था और पीठ में दर्द भी हो रहा था  Iजब डॉक्टर ने उनकी जांच की तो पाया कि मुखर्जी को प्लूराइटिस नामक बीमारी है I इस बीमारी का पता लगने के बाद डॉक्टरों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को जो इंजेक्शन दिया उस पर कई सवाल खड़े होते हैं I दरअसल उन्होंने मुखर्जी को स्ट्रेप्टोमाइसिन का एक इंजेक्शन दिया I कहते हैं कि इस इंजेक्शन से मुखर्जी को एलर्जी थी और डॉक्टरों को यह बताया भी गया था, इसके बावजूद भी उन्होंने यह इंजेक्शन मुखर्जी को लगाया जो शायद उनके मौत की वजह बन गई I
21 अक्टूबर 1951 को भारतीय जनसंघ की स्थापना     
जब जवाहरलाल नेहरू देश के अंतरिम प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने अपने मंत्रिमंडल में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भी जगह दी लेकिन श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेहरू के कई निर्णयों से नाराज थे I इसके बाद जब नेहरू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री लियाकत अली से मिलकर एक समझौता किया और नेहरू लियाकत पैक्ट सामने आया तो इससे नाराज श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 6 अप्रैल 1950 को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया I इनके साथ बंगाल की एक और मंत्री ने इस्तीफा दिया I जिसके बाद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक गुरु गोलवलकर से मिले और उनकी परामर्श लेकर 21 अक्टूबर 1951 को भारतीय जनसंघ की स्थापना की I 1951-52 के आम चुनावों में राष्ट्रीय जन संघ के तीन सांसद चुने गए, जिसमें एक श्यामा प्रसाद मुखर्जी भी थे I 1977 में भारतीय जनसंघ का जनता पार्टी में विलय हुआ I जनता पार्टी सत्ता में आई लेकिन आपसी मतभेद इस कदर बढ़ी की 2 साल बाद ही  1979 में  सरकार गिर गई और इसके बाद 1980 में जिस पार्टी का जन्म हुआ उसका नाम था- भारतीय जनता पार्टी I 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुखर्जी को याद करते हुए  किया ट्वीट 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुखर्जी को याद करते हुए ट्वीट किया है, "मां भारती के महान सपूत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिति पर शत-शत नमन I


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 November 2024
महाराष्ट्र में भाजपानीत महायुति और कांग्रेसनीत महाविकास आघाडी के लिए इस बार का विधानसभा चुनाव जीतना राजनीतिक  जीवन मरण का प्रश्न बन गया है। भाजपा ने शुरू में यूपी के…
 07 November 2024
एक ही साल में यह तीसरी बार है, जब भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान और मतगणना की तारीखें चुनाव कार्यक्रम घोषित हो जाने के बाद बदली हैं। एक बार मतगणना…
 05 November 2024
लोकसभा विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं।अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह को विजयश्री का आशीर्वाद जनता ने दिया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 29 की 29 …
 05 November 2024
चिंताजनक पक्ष यह है कि डिजिटल अरेस्ट का शिकार ज्यादातर वो लोग हो रहे हैं, जो बुजुर्ग हैं और आमतौर पर कानून और व्यवस्था का सम्मान करने वाले हैं। ये…
 04 November 2024
छत्तीसगढ़ के नीति निर्धारकों को दो कारकों पर विशेष ध्यान रखना पड़ता है एक तो यहां की आदिवासी बहुल आबादी और दूसरी यहां की कृषि प्रधान अर्थव्यस्था। राज्य की नीतियां…
 03 November 2024
भाजपा के राष्ट्रव्यापी संगठन पर्व सदस्यता अभियान में सदस्य संख्या दस करोड़ से अधिक हो गई है।पूर्व की 18 करोड़ की सदस्य संख्या में दस करोड़ नए सदस्य जोड़ने का…
 01 November 2024
छत्तीसगढ़ राज्य ने सरकार की योजनाओं और कार्यों को पारदर्शी और कुशल बनाने के लिए डिजिटल तकनीक को अपना प्रमुख साधन बनाया है। जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते…
 01 November 2024
संत कंवर रामजी का जन्म 13 अप्रैल सन् 1885 ईस्वी को बैसाखी के दिन सिंध प्रांत में सक्खर जिले के मीरपुर माथेलो तहसील के जरवार ग्राम में हुआ था। उनके…
 22 October 2024
वर्तमान समय में टूटते बिखरते समाज को पुनः संगठित करने के लिये जरूरत है उर्मिला जैसी आत्मबल और चारित्रिक गुणों से भरपूर महिलाओं की जो समाज को एकजुट रख राष्ट्र…
Advertisement