मूवी देखने जा रहे तो न करें ये गलती, नहीं तो अब भी स्नैक्स पर देना पड़ सकता है 18 % जीएसटी
Updated on
13-07-2023 03:07 PM
नई दिल्ली: सिनेमाहॉल में मिलने वाले महंगे खाने से थोड़ी राहत मिली है। मल्टीप्लेक्स, थिएटर्स में सर्व किए जाने वाले फूड और बेवरेज आइटम्स पर जीएसटी को 18 फीसदी से कम कर 5 फीसदी कर दिया गया है। थिएटर्स में खाने-पीने की चीजों पर लगने वाली जीएसटी दरों में 13 फीसदी की कटौती से आप थोड़ी राहत मिलने वाली है। पहले के मुकाबले सिनेमाघरों में पॉपकॉर्न, पेप्सी, नाचोज, बर्गर आदि खरीदना सस्ता हो जाएगा। लेकिन जीएसटी काउंसिल के फैसले में एक पेंच भी है।
जीएसटी काउंसिल ने सिनेमाघरों में मिलने वाले फूड आइटम्स पर जीएसटी घटाकर आपको राहत तो दी है। लेकिन ये राहत आपको तभी मिल पाएगा जब आप थिएटर या मल्टीप्लेक्स में जाकर खाने-पीने की चीज खरीदेंगे। अगर आपको ऑनलाइन मूवी टिकट बुक करने के साथ फूड और ड्रिंक्स का कॉम्बो ऑफर लेने की आदत हैं तो आपको इसका फायदा नहीं मिल सकेगा। मूवी थिएटर्स में मूवी टिकट के साथ फूड और ड्रिंक्स का कॉम्बो ऑफर मिलता है। जीएसटी काउंसिल ने साफ किया है कि कॉम्बो प्लान में मिलने वाले फूड पर टैक्स वहीं रहेगा, जो टिकटों पर लागू है। ऐसे में टिकट बुक करवाते वक्त इसका ध्यान रखें।
टिकट के साथ फूड बुक करवाने से बचें
यानी जब आप अगली बार सिनेमा देखने जाएं तो ऑनलाइन मूवी टिकट बुक करते वक्त कॉम्बो ऑफर से बचें। कॉम्बो ऑफर मतलब जब आप ऑनलाइन ऐप या वेबसाइट से मूवी टिकट बुक करते हैं तो आपको कॉम्बो ऑफर का ऑप्शन मिलता है। टिकट के साथ खाने-पीने की चीजें आप पहले से बुक कर सकते हैं। लेकिन अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको जीएसटी कटौती का फायदा नहीं मिलेगा। दरअसल जीएसटी काउंसिल से स्पष्ट किया है कि 5 फीसदी जीएसटी केवल उन्हीं फूड एंड बेवरेज आइटम्स पर लगेगा, जो थिएटर्स काउंटर्स पर बेचे जाते हैं । जब आप टिकट के साथ खाने-पीने की चीजें बुक करते हैं तो उसका सिंगल बिल बनता है और जीएसटी वहीं लगता है तो मूवी टिकट पर है। यानी 18 फीसदी। ऐसे में अगर आपको सिनेमाघरों में सस्ता पॉपकॉर्न, पिज्जा, नोचोज खानाा या कोल्ड ड्रिंक्स पीना है तो वहां जाकर ऑर्डर करें। पहले से बुक कर कॉम्बो ऑफर वाले फूड आइटम्स पर पुरानी टैक्स ही लगेगा।
ऐसे खरीद सकते हैं सस्ता पॉपकॉर्न
अगर आप काउंटर से या ऑनलाइन मूवी टिकट खरीदकर सिनेमाहॉल में एंट्री करने के बाद वहां लगे फूड काउंटर्स से खाने-पीने की चीजें खरीदते हैं तो आपको उनपर 5 फीसदी ही टैक्स लगेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि टिकट और खाने का बिल अलग-अलग होगा। यानी थोड़ी स्मार्टनेस दिखाकर आप अच्छी-खासी बचत कर सकते हैं और सिनेमा देखते हुए सस्ते पॉपकॉर्न, बर्गर का मजा ले सकते हैं।
नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सुबह बाजार खुलते ही बैंक का शेयर करीब 10% तक उछल गया। बीएसई पर इसकी कीमत…
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…