विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम-वीवीपैट की जांच के संबंध में हुई चर्चा
Updated on
03-06-2023 08:29 PM
कोरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में शनिवार को जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 2023 कार्यक्रम एवं आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के प्रथम स्तरीय जांच के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में पुलिस अधिक्षक त्रिलोक बंसल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर अनिल सिदार, विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि के अलावा सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अहर्ता तिथि 1 अक्टूबर 2023 दिनांक 25 मई से 4 अक्टूबर के दौरान सम्पादित किया जाना है। इस दौरान कार्यक्रम सम्पादन हेतु सभी दलों में बूथ लेवल एजेंट नियुक्त किया जाना है, जो पुनरीक्षण में आम जनता तक प्रचार-प्रसार कर पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी बनेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत 25 मई 2023 से 23 जून 2023 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कार्य किया जाएगा। मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण अंतर्गत 24 जून से 24 जुलाई तक मतदान केन्द्र भवन परिवर्तन, स्थल परिवर्तन, नाम परिवर्तन, नए मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। 25 से 31 जुलाई तक प्रपत्र 1 से 8 की तैयारी मतदाता सूची का 1 अक्टूबर 2023 के परिप्रेक्ष्य में पूरक सूची तैयार किया जाएगा। मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त को किया जाएगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र में 2 अगस्त से 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नाम जोडऩे, मतदाता सूची से नाम विलोपन कराने एवं संशोधन हेतु दावा आपत्ति प्राप्त किया जाएगा। 12, 13,19 एवं 20 अगस्त को मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण 22 सितम्बर 2023 तक कर लिया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया जाएगा। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन उपरांत मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों को एक प्रति फोटो युक्त व सी.डी. में बिना फोटो रोल दिया जाएगा।उन्होंने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा करते आग्रह किया कि बूथ लेवल एजेंट की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराए एवं अधिक से अधिक लोगो को जागरूक कर युवा सहित सभी मतदाताओं को द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में सहभागी बनाएं।
बैठक में जानकारी दी गई कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन हेतु जिले में ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच कार्य 10 से 14 जून तक ईसीआईएल हैदराबाद के इंजीनियरों द्वारा किया जाएगा। प्रथम स्तरीय जांच का कार्य प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक किया जाएगा। राजनीतिक दलों के पदाधिकारी या उनके द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि एफएलसी हॉल में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर कार्यों का अवलोकन कर सकते हैं।
महासमुंद । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। यह जनकल्याणकारी अभियान राज्य के नागरिकों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता, प्रतिबद्धता और जवाबदेही…
रायपुर। गलत खानपान व रहन सहन और जागरुकता के अभाव के कारण इन दिनों लोगों में कैंसर, ह्र्दृय रोग, चर्म रोग व अन्य बीमारियों बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर…
जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले के किसानों को उद्यान विभाग के द्वारा विभागीय योजनाओं से लगातार लाभान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में कुनकुरी विकास खण्ड के ग्राम…
जशपुरनगर। कुपोषण और एनीमिया की रोकथाम के उद्देश्य से पूरे छत्तीसगढ़ सहित जशपुर जिले में पोषण पखवाड़े की शुरुआत की गई। यह कार्यक्रम 08 से 22 अप्रैल तक कलेक्टर रोहित…
जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुनकुरी में चार बिस्तरों वाले डायलिसिस सेंटर किडनी के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है। यह डायलिसिस सेंटर जिले…
सुकमा। जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित छत्तीसगढ़ जनमन पत्रिका का एसपी कार्यालय सुकमा में आत्मसमर्पित नक्सलियों को निरूशुल्क वितरण किया गया। छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह एक बड़ा दिन है जब छत्तीसगढ़…
सुकमा। समावेशी शिक्षा अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी जीआर मंडावी एवं जिला मिशन समन्वय समग्र शिक्षा के सफल दिशा निर्देश पर जिले के दृष्टिबाधित छात्रा कुमारी शांति पीएमश्री स्कूल सुकमा कक्षा नवमी…
सुकमा। मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वी में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा रविवार को सुकमा जिले के 08 परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया गया है।…
भिलाई। शहर के कैनरा बैंक की वैशालीनगर ब्रांच में म्युल अकाउंट (फर्जी लेनदेन खातों) से जुड़े एक बड़े साइबर फ्रॉड का खुलासा हुआ है। बैंक की आंतरिक जांच में सामने आया…