डीआईजी ने ग्रामीण क्षेत्रों में ‘लॉक डाउन 4.0’ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
Updated on
21-05-2020 06:19 PM
पुलिसकर्मियों के बीच पहुंचकर बढ़ाया उनका मनोबल ::
इन्दौर। डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बुधवार को हातोद थाना क्षेत्र में पहुंचकर ‘लॉक डाउन 4.0’ में ग्रामीण क्षेत्रों में दी गई छूट व शहरी क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेशों के क्रियान्वयन के लिए पुलिस द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) महेशचन्द्र जैन भी साथ थे।
डीआईजी मिश्र ने हातोद थाने पहुंचे और वहां की सभी व्यवस्थाओं के साथ पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के बारे में जानकारी प्राप्त की। ‘लॉक डाउन 4.0’ के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अलग-अलग छूटों व प्रतिबंधों के तहत क्षेत्र में लगाये जाने वाले चैकिंग पाईंट्स पर और ज्यादा सर्तकता एवं मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार खुलने वाली दुकानों व फैक्ट्री आदि पर भी ध्यान देकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की लोगों को समझाईश देने के निर्देश भी दिये।
डीआईजी ने नगर निगम सीमा से लगने वाले राजस्व ग्राम छोटा बांगड़दा, बड़ा बांगड़दा सहित आस-पास के गॉंवों का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बेरिकेटिंगस् व चैकिंग पॉइंट देखे और वहां पर लगे पुलिस कर्मियों के साथ संबंधित थाना क्षेत्र के अधिकारियों को ‘लॉक डाउन 4.0’ के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक विभागीय कार्यवाही के संबंध में दिशा-निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान वे पुलिसकर्मियों के बीच भी पहुंचे और उनका मनोबल बढ़ाते हुए उनसे से चर्चा की तथा उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। पुलिसकर्मियों से उनकी अन्य जरूरतों के बारे में पूछा, हैंड सैनेटाईजर, मास्क व अन्य सुरक्षा उपकरण की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। डीआईजी मिश्र ने पुलिस कर्मियों की हौंसला अफजाई करते हुए उन्हें पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ अपना ध्यान रखते हुए ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र की…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…