Select Date:

धर्मस्थल खुलें 80 दिन बाद

Updated on 15-06-2020 09:26 PM
विज न्यूज़, निप्र. , भोपाल । कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से बचने के लिए जहां शासन ने धार्मिक स्थान बंद रखवाए थे वही अब 15 जून से इन धार्मिक स्थानों को लेकर इन्हे शर्तों के साथ खोलने कि अनुमति दी गई है।  जिले में 15 जून 2020 से समस्त कंटेनमेंट जोन का छोडकर धार्मिक स्थल खोलने की अनुमति मिल गई हैं।  श्रद्धालुओ  के लिये मूर्ति, धार्मिक ग्रंथ को स्पर्श करने की अनुमति नहीं रहेगी। प्रसाद, चरणामृत, छिडकाव आदि का वितरण वर्जित रहेगा। फूल, नारियल, अगरबत्ती, चादर, चूनरी आदि चडाने एवं घंटी बजाने की अनुमति नहीं होगी। पुलिस कंट्रोल रूम में धर्मगुरुओं  के साथ हुई  बैठक में सर्वानुमति से धर्मस्थल खोंलने के लिए सभी स्वास्थ विभाग द्वारा जारी एसओपी का पालन करने की सहमति दी। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी धार्मिक स्थलों से फिजीकल डिस्टेंस, मास्क लगाने और सेनेटाइज करने की सूचना प्रसारित हो। डीआईजी इरशाद  वली ने कहा कि धर्मगुरुओं और समाज सेवियी की जिम्मेदारी इस बारे में समझाने की  है। इसके लिए सभी धार्मिक स्थलों पर शासन के दिशा निर्देश चस्पा किये जायेंगे। सभी धार्मिक स्थल को रात्रि 9 बजे से पहले बन्द करना होंगे। सभी धार्मिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के समारोह का आयोजन और अधिक भीड, बडी संख्या में लोगों को एकत्र होने एवं कार्यक्रम, सिंगिंग,गुरूवाणी गाने की अनुमति नहीं रहेगी। मस्जिदों में घर से बुजू करके आना होगा। अभिवादन के लिये एक दूसरे को स्पर्श नहीं करेंगे। 6 फीट की फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत आने वाले समस्त धार्मिक प्रतिष्ठान, पूजा स्थल बंद रहेंगे, सिर्फ कंटेनमेंट एरिया के बाहर के स्थलों पर प्रवेश की अनुमति होगी।  सार्वजनिक स्थानों पर, अनिवार्यता आपस में 6 फीट की दूरी रखी जाये। चेहरे को मास्क/फेस कवर से ढांकना अनिवार्य किया जाये। साबुन से कम से कम 40-60 सेकेंड तक हाथ धोये जायें एवं 20 सेकेंड तक हाथों को सैनिटाईजर किया जाये। छींकते, खांसते समय मुंह को रूमाल, टिश्यू पेपर, कोहनी से ढांके एवं टिश्यू पेपर का ठीक से निस्तारण करें। स्वयं के स्वास्थ्य की निगरानी करें, बीमारी के लक्षण होने पर तत्काल जिले की हेल्पलाईन पर संपर्क करें। थूकना सर्वथा वर्जित है। आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करें। समस्त धार्मिक प्रतिष्ठान के प्रवेश द्वार पर हैण्ड हायजीन के लिये सैनेटाईजर डिस्पेंसर एवं थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य से उपलब्ध हो। लक्षण रहित व्यक्तियों, सर्दी, खांसी,बुखार न होने पर ही परिसर में प्रवेश की अनुमति रहेगी। कोविड-19 संक्रमण से बचाव संबंधी प्रसार सामग्री का प्रदर्शन प्रमुखता से हो ऑडियो एवं वीडियो क्लिप द्वारा बचाव संबंधी सावधानियां का प्रसारण बार-बार सुनिश्चित करें। जूते, चप्पल स्वयं के वाहन में खोल कर आने की समझाईश दें। परिसर के बाहर एवं पार्किंग एरिया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करवाना धार्मिक प्रतिष्ठान संचालकों को अनिवार्य है।सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कतार की लाईन में गोले के निशान बनाये। प्रवेश के लिये कतार में कम से कम 6 फीट की दूरी सुनिश्चित करें। बैठने की व्यवस्था इस तरह करें जिससे सोशल डिस्टेंसिंग नॉर्मस का पालन हो। धातु से बनी वस्तुये जैसे रेलिंग,नल, दरवाजे के हेल्डल आदि का बार-बार विसंक्रमण सुनिश्चित करें।परिसर में भूमि की सफाई विशेष रूप से बार-बार कराई जाये। किसी भी संदिग्ध मरीज के मिलने पर तुरन्त उसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकरी को दी जाए उस व्यक्ति को अलग कमरे में रखा जाकर आइसोलेशन किया जाए।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 24 November 2024
भोपाल में 15 नवंबर की रात को एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मामले की जांच के बाद बजरिया थाना पुलिस ने मृतका के आरपीएफ जवान पति,…
 24 November 2024
मध्यप्रदेश नर्सिंग काउंसिल की अनियमितता का मामला सामने आया है। एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने डिप्टी रजिस्ट्रार चंद्र प्रकाश शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाया हैं।उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रार की…
 24 November 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में बुजुर्गों को मोबाइल के जरिए डिजिटल पेमेंट सिखाने वाले महेश का जिक्र 'मन की बात' के 116वें प्रसारण में किया। प्रधानमंत्री ने डिजिटल अरेस्ट की…
 24 November 2024
भोपाल। दिल्ली से इटारसी और भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले दो बदमाशों को जीआरपी ने राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पकड़ा…
 24 November 2024
भोपाल। राजधानी के न्यू मार्केट में फर्जी आईपीएस बनकर घूम रही एक युवती को टीटी नगर थाना पुलिस ने पकड़ा है। इंदौर की यह युवती एडिशनल एसपी की वर्दी में अपने…
 24 November 2024
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के त्यागपत्र देने से रिक्त हुई सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांटे की टक्कर रही। हालांकि…
 24 November 2024
भोपाल)। भोपाल के ईंटखेड़ी स्थित घासीपुरा में शुक्रवार 29 नवंबर से शुरू होने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा में इस बार 100 एकड़ क्षेत्र में पंडाल लगाया गया है, जहां प्रदेश सहित…
 24 November 2024
भोपाल : फरवरी-2025 में भोपाल में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों को आमंत्रित करने और निवेश की संभावनाएं तलाशने के लिए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव रविवार 24 नवंबर से 30…
 24 November 2024
भोपाल। बागसेवनिया इलाके में एक 14 वर्षीय लड़की ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे की है। उस वक्त किशोरी घर…
Advertisement