दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की कोरोना से मौत पत्नी और तीन साल का बच्चा भी संक्रमित
Updated on
30-05-2020 03:08 AM
सोनीपत। दिल्ली पुलिस में कोरोना संक्रमण से पहली मौत भारत नगर थाने में तैनात कांस्टेबल अमित की हुई थी। 4 मई को अचानक अमित की तबियत खराब हुई थी। 5 मई को अमित के दोस्त उसे एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल लेकर चक्कर काटते रहे, लेकिन अमित को कहीं इलाज नहीं मिला। अस्पतालों के चक्कर काटते हुए रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मौत के बाद अगले दिन आई अमित की कोरोना रिपोर्ट में वह संक्रमित पाया गया।
पहले पूरी सतर्कता के साथ अमित का अंतिम संस्कार किया गया। बाद में एहतियातन जब सोनीपत के गांव में रहने वाली अमित की पत्नी और तीन साल के बच्चे का कोरोना टेस्ट कराया गया तो पता चला कि वह भी संक्रमण के शिकार हैं। रिपोर्ट नकारात्मक आने के बाद होम क्वारंटाइन : मां-बच्चे दोनों को सोनीपत के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल, दोनों की रिपोर्ट नकारात्मक आई है और उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है। अमित की असमय मौत से न सिर्फ पूरा परिवार भावनात्मक रूप से टूट गया है। बल्कि उनके आर्थिक हालात भी खराब होते जा रहे हैं।
पुलिस की विभिन्न यूनिट के करीब 434 पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने पर उनके संपर्क में आने वाले करीब 1400 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को एहतियातन क्वारांटाइन किया गया हैं। इनके संपर्क में आने वाले करीब पांच सौ से ज्यादा आम जन भी क्वारांटाइन किए गए हैं। कोरोना संक्रमण को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने अपने विभाग के लोगों से सीधे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर 200 से ज्यादा थाना प्रमुखों से जुड़कर हालात का बहादुरी से मुकाबला करने के लिए उनकी हौसलाअफजाई की। कमिश्नर ने यह भी कहा कि संक्रमण से बचाव के उपायों को सख्ती से लागू किया जाए।
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल अटैक केस में अहम जानकारियां मिली हैं। NIA ने मंगलवार को बताया कि इस हमले के लिए आतंकवादियों को लोकल सपोर्ट मिला…