नई दिल्ली । दिल्ली हवाईअड्डे का टर्मिनल नंबर 2 अक्टूबर महीने में दोबारा से खुलने जा रहा है। टर्मिनल पर इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। यहां फिलहाल साफ-सफाई का काम चल रहा है। टी-2 के खुलने को लेकर एयरलाइन कंपनियां, दिल्ली हवाईअड्डा प्रशासन व अन्य संबंधित एजेंसियां भी हरकत में आ गई हैं। यहां से घरेलू उड़ानें आवाजाही करेंगी। इससे टर्मिनल 3 पर भीड़ कम होगी, जिससे लोगों का समय बचेगा और आवाजाही में भी सहूलियत होगी। दरअसल, टर्मिनल 2 को बीते मार्च में बंद किया गया था। कोरोना महामारी के चलते उड़ान की संख्या कम होने के बाद यह कदम उठाया गया था। वर्तमान में टर्मिनल 3 से ही अंतरराष्ट्रीय व घरेलू दोनों तरह की उड़ानें आवाजाही कर रहीं हैं। वहीं, टर्मिनल 1 निर्माण कार्य के चलते पहले से बंद हैं। यहां से इंडिगो, स्पाइस जेट व गोएयर की फ्लाइटें उड़ेंगी। बीते 25 मई से सीमित संख्या में उड़ानें शुरू की गई थी। धीरे-धीरे उड़ानों की संख्या बढ़ रही है। इसलिए टर्मिनल 2 को खोलने की कवायद चल रही है। संभावना है कि जल्द ही इसे खोलने की आधिकारिक घोषणा होगी। फिलहाल दिल्ली हवाईअड्डे से 650 से अधिक उड़ानें (यात्री, सेना, निजी उड़ानें) आवाजाही कर रही हैं। इनमें करीब 60 हजार से अधिक यात्री सफर कर रहे हैं। नवंबर में दिवाली व छठ पर्व पर यात्रियों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है।