बायोकान की कोरोना की दवा इटोलिज़ुमाब को डीसीजीआई ने दी विक्रय की मंजूरी
Updated on
15-07-2020 12:09 AM
नई दिल्ली । देश की प्रमुख जैव प्रौद्योगिकी कंपनी, बायोकॉन ने कहा है कि वह मध्यम से लेकर गंभीर कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए बायोलॉजिक दवा इटोलिज़ुमाब पेश करेगी। कंपनी ने इस दवा का मूल्य लगभग 8,000 प्रति शीशी रखा है। कंपनी ने बताया कि उसे कोविड-19 के कारण मध्यम से लेकर गंभीर तीव्र श्वसन संकट सिंड्रोम (एआरडीएस) के उपचार के लिए इटोलिज़ुमाब इंजेक्शन के विपणन की भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से मंजूरी मिल गई है।
बायोकॉन ने दावा किया कि इटोलिज़ुमाब दुनिया के किसी भी देश में स्वीकृत पहला नोवल बायोलॉजिकल उपचार है, जिसके माध्यम से कोविड-19 की गंभीर जटिलताओं से पीड़ित रोगियों का इलाज किया जा सकता है। बायोकॉन की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार-शॉ ने कहा जब तक वैक्सीन नहीं आती, तब तक हमें जीवन रक्षक दवाओं की जरूरत होती है।
उन्होंने कहा कि भले ही हमें इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में कोई टीका मिल जाए, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि दोबारा संक्रमण नहीं होगा, इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है कि जिस तरह से हम इसके काम करने की उम्मीद कर रहे हैं, यह उसी तरह से काम करेगा। इसलिए हमें तैयार रहने की जरुरत है।
शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी पर दिए अपने बयान पर शनिवार को माफी मांग ली। सावंत ने कहा-ऐसा माहौल बनाया जा रहा…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में खान्यार और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। खान्यार में एक घर में दो से तीन आतंकी छिपे थे। सेना ने घर…
दुबई से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया फ्लाइट में कारतूस मिलने की जानकारी शनिवार (2 नवंबर) को सामने आई है। घटना 27 अक्टूबर की है। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया,…
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…