कोच्चि । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवशंकर की हिरासत और एक दिन बढ़ाने की मांग करते हुए मनी लांड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के लिए विशेष कोर्ट में शपथपत्र दाखिल किया है। शिवशंकर को 28 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। ईडी के अनुरोध पर विचार करने के बाद विशेष कोर्ट ने 12 नवंबर तक हिरासत बढ़ा दी। शपथपत्र में ईडी ने कहा है कि सुरेश ने बयान दिया है कि शिवशंकर और मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में उसकी टीम को राजनयिक चैनल से सोना तस्करी की जानकारी थी। ईडी ने अदालत की अनुमति पर मंगलवार को तिरअनंतपुरम की जेल में सुरेश से पूछताछ की थी। यह भी आरोप लगाया कि प्रमुख आरोपित के लॉकर से जब्त एक करोड़ रुपये शिवशंकर के लिए थे। बता दें कि सोना तस्करी मामले मेंमनी ट्रेल की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोप लगाया है कि केरल के मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव एम. शिवशंकर और सीएमओ में उनकी टीम को राजनयिक चैनल से होने वाली सोने की तस्करी की पूरी जानकारी थी। सनसनीखेज मामले में प्रमुख आरोपित स्वपना सुरेश द्वारा दिए गए बयान के आधार पर विशेष कोर्ट को सौंपे गए शपथपत्र में ईडी ने यह दावा किया है।