अवैध पटाखा विक्रेताओं पर शिकंजा, 8 दुकानों पर पहुंचकर पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त किया सामान
Updated on
01-11-2024 12:05 PM
सतना: मध्य प्रदेश की सतना पुलिस ने अवैध रूप से पटाखा बिक्री करने वाले 8 दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने रामलीला मैदान में स्थित दुकानों पर छापा मारा जहां से भारी मात्रा में पटाखे बरामद हुए। पुलिस को सूचना मिली थी कि दिवाली पर बिक्री के लिए दुकानों में अवैध रूप से पटाखे रखे जा रहे हैं। साथ ही उनकी बिक्री का भी प्लान है। ऐसा करने से बड़ी घटना भी हो सकती है।
दरअसल, मामला सतना जिले के सिंहपुर थाने का है। यहां सिंहपुर पुलिस ने अवैध पटाखा बिक्री करने वालों पर छापामार कार्रवाई की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिंहपुर रामलीला मैदान में अवैध रूप से पटाखों की बिक्री और भंडारण किया जा रहा है।
आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों पर कार्रवाई
इस सूचना के बाद पुलिस प्रशासन की टीम हरकत में आई और सिंहपुर के रामलीला मैदान स्थित आठ दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में आठ दुकानों से करीब 25 हजार रुपए के अवैध पटाखे जब्त किए गए हैं।
बिना लाइसेंस संचालित थी दुकानें
वहीं पुलिस जैसे ही दुकानों में पहुंची तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पटाखा दुकानदारों से पटाखा रखने और बिक्री करने का लाइसेंस मांगा गया जो उनके पास नही था। इस पर पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने जप्त की विस्फोटक सामग्री
वहीं अलग अलग दुकानों से पुलिस को विस्फोटक सामग्री मिली है। इनमें छोटे बड़े पटाखा और फुलझड़ी, बुलट बम, सुतली बम, रॉकेट के पैकेट पाए गए हैं। जिन्हें सफेद बोरी एवं कार्टून में रखकर साक्षियों के समक्ष जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया है।
इनके विरुद्ध हुई कार्रवाई
पुलिस ने शिवा शर्मा पिता कृष्ण कुमार शर्मा, शैन्की कचेर पिता राधेश्याम कचेर, धीरेश मिश्रा पिता रामजस मिश्रा, शेख सईद पिता सौकत अली, लवकुश साहू पिता बाबूलाल साहू, अजय प्रजापति, रजनीश गुप्ता, धर्मेन्द्र तिवारी पिता ददोली प्रसाद तिवारी है। इन आठ दुकानदारों के विरूद्ध यह सख्त कार्रवाई की गई है। पुलिस प्रशासन की टीम मामले की जांच में जुट गई है।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र की…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…