गुजरात में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 8 हजार के करीब हुए
Updated on
11-05-2020 06:43 PM
अहमदाबाद। गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमित 398 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 8 हजार के करीब पहुंच गये हैं। राज्य में कोरोना से अभी तक 493 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात राज्य की मुख्य स्वास्थ्य ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान गुजरात में कोरोना वायरस नये 398 मामले सामने आये है। जबकि 23 लोगों की मौत हुई है। राज्य कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 8,195 पर पहुंच गई है।
अहमदाबाद में सबसे अधिक 278 मामले सामने आये हैं। सूरत में 41, वड़ोदरा में 25, गांधीनगर में 10, राजकोट, पंचमहाल, बनासकांठा में 4, जामनगर में 3, अरवल्ली में 2 मामले सामने आये हैं।
इस बीच कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले में तमिलनाडु ने दिल्ली को पीछे छोड़ दिया है। रविवार को 669 नए कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही अब तमिलनाडु 7204 कोरोना संक्रमितों के साथ महाराष्ट्र और गुजरात के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। यहां 20 हजार 200 से अधिक कोरोना संक्रमित हैं और अब तक 750 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद गुजरात का नंबर आता है, जहां 7800 मामले हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली करीब 7000 मामलों के साथ चौथे स्थान पर खिसक गई है।
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल अटैक केस में अहम जानकारियां मिली हैं। NIA ने मंगलवार को बताया कि इस हमले के लिए आतंकवादियों को लोकल सपोर्ट मिला…