अहमदाबाद| भाजपा नेता
और राज्य के पूर्व गृह मंत्री गोरधन झडफिया की हत्या के इरादे से आए शार्पशूटर की कोरोना
रिपोर्ट पॉजिटिव आई है| शार्पशूटर के कोरोना संक्रमित होने से एटीएस और क्राइम ब्रांच
के करीब 40 लोगों को कोरन्टाइन होना पड़ेगा| बता दें कि पूर्व सूचना के आधार पर गुजरात
एटीएस और क्राइम ब्रांच ने बुधवार तड़के 3 बजे अहमदाबाद के रिलीफ रोड स्थित होटल वीनस
से इमरान इल्यास शेख नामक शार्पशूटर को गिरफ्तार किया था| जबकि इमरान का साथी सलमान
फरार है| एटीएस के मुताबिक मुंबई से आए इमरान और सलमान को भाजपा नेताओं की हत्या की
सुपारी दी गई थी| पांच दिन से गुजरात रहकर इमरान और सलमान ने रेकी की थी| इमरान और
सलमान दोनों ही छोटा शकील के शार्पशूटर हैं और गोरधन झडफिया समेत भाजपा के कई नेता
इनके निशान पर थे| इमरान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे अहमदाबाद के सोला
सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है| इमरान के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब
गुजरात एटीएस, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और कारंज पुलिस के 40 पुलिसकर्मियों को कोरन्टाइन
होना पड़ेगा|