लंदन । यूरोपीय वैज्ञानिकों के शाेधों में सामने आया कि विटामिन डी कोरोना से लड़ने के लिए काफी जरूरी है। एक्सपर्ट्स ने पाया कि जिन देशों में कोरोना के कारण ज्यादा मौतें हो रही हैं, वहां के लोगों में विटामिन डी की काफी कमी है। वहीं कई देशों में यही विटामिन रक्षा कवच बनकर आया। ये जानकारी यूरोपीय वैज्ञानिकों की एक टीम के अध्ययन के बाद सामने आई। स्टडी में वैज्ञानिकों ने बताया है कि कैसे ये विटामिन शरीर में वायरल लोड कम कर देता है। यूरोपीय देशों के लोगों के शरीर में विटामिन-डी की स्टडी के लिए 1999 से डाटा निकालकर उसका एनालिसिस किया गया। विटामिन डी के इस पिछले डाटा को वर्तमान मरीजों के डाटा से मिलाया गया। इस दौरान सामने आया कि जिन मरीजों के शरीर में इसकी मात्रा अच्छी है, वो कोरोना संक्रमित हो हुए लेकिन कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ। हालांकि इसके साथ कई दूसरे कारण भी शामिल होते हैं। जैसे अगर मरीज की उम्र ज्यादा है या उसे बीपी या शुगर जैसी बीमारियां हों, या फिर वो मोटापे का शिकार हो, तो बीमारी के गंभीर होने का डर ज्यादा रहता है। स्पेन, फ्रांस, इटली और ब्रिटेन ऐसे देश हैं, जहां के नागरिकों में विटामिन डी की भारी कमी देखी गई। और ध्यान दें तो पाएंगे कि ये वही देश हैं, जहां शुरुआत में कोरोना मामले काफी आए थे। साथ ही लाखों मौतें भी हुई थीं। अब भी इन देशों ने खुद को कोरोना-फ्री नहीं घोषित किया है यानी खतरा बना हुआ है। दूसरी ओर नॉर्वे, डेनमार्क, फिनलैंड, स्वीडन ऐसे देश हैं जहां पर विटामिन-डी लोगों का रक्षा कवच बन गया। वैसे ये देश जिस तरह की भौगोलिक स्थिति में हैं, यहां सूरज से उनका एक्सपोजर ज्यादा नहीं हो पाता। इसकी भरपाई के लिए इन देशों के नागरिक उस तरह की डायट लेते हैं जो विटामिन डी की पूर्ति कर सके। अमेरिका और चीन के लोगों में भी विटामिन-डी की भारी कमी पाई जाती है इसलिए वहां भी काफी जानें गईं। वैसे विटामिन डी के बीच ऐसी भी चर्चा होती रही है कि सूरज की यूवी (अल्ट्रावायलेट) लाइट कोरोना वायरस को पूरी तरह से खत्म कर सकती है। ये कितना सच या झूठ है, इसे समझने के लिए इन किरणों के बारे में समझते हैं। सूरज से 3 तरह की यूवी किरणें निकलती हैं। पहली है यूवीए। ये सीधे धरती तक पहुंचती है और शरीर की झुर्रियों के लिए जिम्मेदार होती है। दूसरी किरण है यूवीबी। ये सीधे हमारे डीनए को प्रभावित करती है। यही स्किन कैंसर का भी एक कारण है। सन्सक्रीन क्रीम या लोशन से इनसे काफी हद तक बचा जा सकता है। कोवीड-19 के बारे में ये कहता है कि कोई चाहे कितनी ही तेज धूप में कितनी ही देर खड़ा रहे, अगर वो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए तो उसे कोरोना हो ही जाएगा। सूरज की अकेली रोशनी से वायरस नहीं मरते हैं।वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन साफ कह रहा है कि यूवीसी से बसों, अस्पतालों या उपकरणों को साफ किया जा सकता है लेकिन इंसानों के शरीर पर इसका एक्सपोजर बहुत ज्यादा खतरनाक हो सकता है।
कनाडा की जासूसी एजेंसी कम्युनिकेशन सिक्योरिटी एस्टैब्लिशमेंट (CSE) ने खतरा पैदा करने वाले देशों की सूची में भारत को शामिल किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पहली बार है,…
भारत ने शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आरोप लगाने के लिए कनाडाई उच्चायोग को तलब किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार को कहा कि हमने…
8 सितंबर 1960 की बात है। डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉन एफ कैनेडी कैंपेन के लिए अमेरिका के ओरेगन राज्य पहुंचे। यहां समर्थकों ने उन्हें घेर लिया।अपने…
फेस्टिवल ऑफ लाइट्स यानी दिवाली के त्योहार को लेकर भारत समेत दुनिया भर में जश्न मनाया गया। इस दौरान दुनिया के प्रमुख नेताओं ने दिवाली का त्योहार मनाया और शुभकामनाएं…
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई हिंसा की निंदा की है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर दिवाली…
जापान में सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) गठंबधन को संसद में बहुमत नहीं मिल पाया है। शिंजो आबे की पार्टी LDP को सिर्फ 191 सीटें मिली हैं और उसे 65…
इजराइली संसद (नेसेट) में संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी (UNRWA) पर प्रतिबंध लगाने के लिए वोटिंग हुई। इस कानून में एजेंसी को इजराइली धरती पर काम करने से रोकने का प्रावधान…