हम इस दुनिया में बिना कपड़ों के आए थे और कफ़न ओढ़ कर इस जहां को रुखसत कहेंगे, पर इस दौर में हमारा कफ़न भी सुरक्षित नहीं,इंसानियत मर गई,पैसा हमारे दिल और दिमाग पर हावी हो गया,किस्से कहानियों में सुना था, कलयुग आएगा,वाकई कल युग चल रहा है,इंसानियत मर गई लोगों ने ऊपर वाले से डरना छोड़ दिया ।
आजकल हमारे देश में जो दृश्य देखने को मिल रहे है,उसको देख कर ऐसा लगता है,हम तो ऐसे ना थे,हमको क्या हो गया, हमारी इंसानियत कहां मर गई। दवाइयों की कालाबाजारी,नकली दवाइयां ऑक्सीजन की कालाबाजारी, अब तो हद हो गई भेड़िए रूपी इंसान कफ़न चुरा रहे हैं । किसी ज़माने में हमारे देश को सोने की चिड़िया कहा जाता था और आज चंद रुपयों के लिए हमने हमारी इंसानियत को तार-तार कर दिया।
जो पति इस दुनिया को छोड़ कर चला गया,उसकी पत्नी ने अपने गहनों को बेचकर अपने पति का इलाज करवाया,काले बाजार से ऑक्सीजन खरीदी,महंगे दामों पर नकली इंजेक्शन ख़रीदा पर अपने पति को बचा नहीं पाई, पति के शव को देखकर पत्नी रोती रही मासूम बच्चे मां के पैरों को पकड़े खड़े रहे,मां रो रही थी, बच्चे भी मां को देख कर रो रहे थे, पहले अस्पताल ने लूटा,अब नंबर था एंबुलेंस वालों का,गिद्ध की तरह नज़रें जमाएं खड़े हुए थे, एंबुलेंस वालों ने भी जमकर लूटा,अब नंबर आया श्मशान घाट का, अंत्येष्टि की सामग्री,लकड़ी, मोक्ष प्राप्ति के लिए नए कपड़े, कफ़न की चादर,पानी का लोटा,पंडित जी की दान दक्षिणा,यह सब करते करते पैसे भी खत्म हो गए, पैसे इतने भी नहीं बचे की अपने बच्चों के लिए दूध खरीद ले,अब नंबर आता है, कफ़न चोरों का, कफ़न चोर हर शव के आने पर दिल ही दिल में खुश होते हैं, कब्रस्तान एवं शमशान घाटों पर काम करने वाले लोगों की मिलीभगत से कब्रो से कफ़न निकालते हैं,और श्मशानों से कपड़े,चादर पानी का लोटा,यह सब चुराते हैं। इन कपड़ों और कफ़न को प्रेस करके नया लेबल लगाकर बाज़ार में बेच देते थे ।
बागपत पुलिस ने 7 कफन चोर गिरफ़्तार किए यह है । जिनमें प्रवीण जैन, आशीष जैन, श्रवण शर्मा, ऋषभ जैन, राजू शर्मा, बबलू व शाहरुख खान शामिल हैं। पकड़े गए लोगों के पास से 520 मुर्दों की चादर,127 कुर्ते,140 सफेद कमीज सहित महिलाओं के भी कपड़े बरामद किए हैं, जिनमे कोरोना संक्रमित मुर्दो के कपड़े और कफ़न शामिल हैं। आरोपियों के पास से ब्रांडेड कम्पनी के पैकिंग रिबन और स्टीकर भी अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद किए हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके गिरोह के लोग व्यापारियों तक चोरी के कफ़न और कपड़े पहुंचाते थे। व्यापारी कफ़न पर बड़ी-बड़ी कंपनियों का स्टीकर चिपका देते थे। जिसके बाद 300 से 400 रुपए तक में बेंचते थे। हालांकि पुलिस ने ऐसे व्यापारियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पत्नी ने अपना मंगलसूत्र बेचकर अपने पति की अंत्येष्टि कार्रवाई, एक बहन ने अपने कंगन बेचकर अपने भाई का क्रिया कर्म करवाया, एक पति ने अपनी पत्नी के इलाज के लिए अपना घर बेचा और पत्नी की मृत्यु के बाद उसकी अंत्येष्टि करवाई,और यह कफ़न चोर एक पत्नी,एक बहन एक पति,के आंसुओं को रौंद कर उनकी आस्था को लूट कर ले गए । कोरोना की मार अब अंतिम संस्कार पर भी पड़ने लगी है,अपनों को आखरी विदाई देना लोगों के लिए महंगा होता जा रहा है,विश्राम घाटों पर हर चीज़ का दाम निर्धारित कर दिया गया है,
शमशान घाटों पर अधिक संख्या में शव पहुंचने के चलते अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी और कर्मचारी कम पड़ रहे हैं,इस वजह से अंतिम संस्कार की कीमत बढ़ा दी गई है, सामान्य बीमारी से मृत के अंतिम संस्कार और कोरोना से मृत के लिए अलग-अलग दर हैं।
महाराष्ट्र में भाजपानीत महायुति और कांग्रेसनीत महाविकास आघाडी के लिए इस बार का विधानसभा चुनाव जीतना राजनीतिक जीवन मरण का प्रश्न बन गया है। भाजपा ने शुरू में यूपी के…
लोकसभा विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं।अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह को विजयश्री का आशीर्वाद जनता ने दिया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 29 की 29 …
छत्तीसगढ़ के नीति निर्धारकों को दो कारकों पर विशेष ध्यान रखना पड़ता है एक तो यहां की आदिवासी बहुल आबादी और दूसरी यहां की कृषि प्रधान अर्थव्यस्था। राज्य की नीतियां…
भाजपा के राष्ट्रव्यापी संगठन पर्व सदस्यता अभियान में सदस्य संख्या दस करोड़ से अधिक हो गई है।पूर्व की 18 करोड़ की सदस्य संख्या में दस करोड़ नए सदस्य जोड़ने का…
छत्तीसगढ़ राज्य ने सरकार की योजनाओं और कार्यों को पारदर्शी और कुशल बनाने के लिए डिजिटल तकनीक को अपना प्रमुख साधन बनाया है। जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते…
वर्तमान समय में टूटते बिखरते समाज को पुनः संगठित करने के लिये जरूरत है उर्मिला जैसी आत्मबल और चारित्रिक गुणों से भरपूर महिलाओं की जो समाज को एकजुट रख राष्ट्र…