भोपाल। राजधानी भोपाल में अब तक 31कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं 420 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। राजधानी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 743 के पार पहुंच गई है। शनिवार को भोपाल में एक टीई, टीएमसी के दो जूनियर डॉक्टर समेत कोरोना के 39 नए मरीज मिले हैं। 1287 सैंपलों की रिपोर्ट में इतने पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 15 मरीज जहांगीराबाद के और 10 मंगलवार के हैं। इसके साथ ही अब भोपाल में कोरोना के 740 मरीज हो गए हैं। इनमें 166 मरीज सिर्फ जहांगीराबाद के हैं। इसके अलावा शनिवार को मंगलवार क्षेत्र में 10 मरीज मिले हैं। इनमें चार अकेले कुम्हारपुरा के हैं। उधर, चिरायु अस्पताल से शनिवार को 18 मरीजों की छुट्टी कर दी गई। अब तक एम्स, बंसल व चिरायु अस्पताल से 422 मरीजों की स्वस्थ होने के बाद छुट्टी हो चुकी है। शनिवार को ही बुधवार की रहने वाली 40 साल की एक महिला की मौत भी इस बीमारी से हो गई है। साथ ही हमीदिया में भर्ती सीहोर की एक महिला ने भी दम तोड़ दिया है। भोपाल में 30 मरीजों की जान जा चुकी है। चिरायु अस्पताल से गुरुवार को 18 मरीजों की छुट्टी हुई है उसमें जीएमसी के दो जूनियर डॉक्टर भी शामिल हैं। इसके अलावा 10 साल के बच्चे की अस्पताल से छुट्टी हुई है। इस बच्चे ने बताया कि अस्पताल में मनोरंजन की सुविधा भी थी। एक अन्य मरीज शर्मिला घोलप ने बताया कि उन्हें लगा ही नहीं कि वह अस्पताल में हैं। पीजी द्वितीय वर्ष के दो छात्रों की शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इन डॉक्टरों की ओपीडी व वार्ड में ड्यूटी रहती थी। इनके संपर्क में चार कंसल्टेंट (फैकल्टी) भी थे। उन्होंने भी अपनी जांच कराई है। इस तरह करीब महीने भर में टीएमसी के 14 डॉक्टर कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें कंसल्टेंट, सीनियर रेसीडेंट, जूनियर डॉक्टर व इंटर्न शामिल हैं।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र की…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…