कोरोना संक्रमण: अफरा तफरी रोकने शिवराज ने दिखाए तीखे तेवर
Updated on
24-04-2021 01:18 AM
मध्य प्रदेश में एक तरफ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है तो वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की अनुपलब्धता को लेकर अफरा- तफरी का जो माहौल बना है उन हालातों से कड़ाई से निपटने के लिए आला प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त तेवर दिखाए हैं। उन्होंने इनकी आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित करने के लिए कहा है। कहीं ऑक्सीजन सिलेंडर को लूट कर परिजनों द्वारा घर ले जाए जाने की घटना सामने आई है तो कहीं-कहीं पर रेमडेसिविर इंजेक्शन तथाकथित चोरी या विशिष्ट लोगों को उपलब्ध कराने के लिए बंदरबांट की बातें सामने आ रही हैं। इंदौर में मरीजों और परिजनों को राहत पहुंचाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मोर्चा संभाला तो वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को दमोह में आक्रोशित परिजनों को समझाने मैदान में उतरना पड़ा। इंदौर में आज कोविड-प्रभारी जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी सड़कों पर उतर कर लोगों से हाथ जोड़कर कोरोना कर्फ्यू को प्रभावी बनाने के लिए समझाइश देते नजर आए। भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संपर्कों के माध्यम से 10,000 रेमडेसिविर की आपूर्ति सुनिश्चित कराई है। यह इंजेक्शन राज्य सरकार को उसके प्रयासों से जो मिल रहे हैं उसके अतिरिक्त हैं पर इसका भुगतान राज्य सरकार द्वारा ही किया जाएगा। इस बीच बड़ी राहत पहुंचाने वाली खबर आई है कि प्रदेश में 30 अप्रैल तक 92411 रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध हो जाएंगे। भोपाल के लोगों के लिए यह भी एक बड़ी राहत पहुंचाने वाली खबर है कि 23 अप्रैल से 100 ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ 50 आइसोलेशन कोच में इलाज शुरू हो जाएगा। इन कोचों में 700 मरीज भर्ती हो सकेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज आला- अधिकारियों की बैठक में कोरोना के उपचार के लिए जरूरी दवा रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी तत्काल प्रभावी ढंग से रोकने निर्देश हुए कहा कि ऑक्सीजन की सप्लाई टैंकरों के द्वारा लाने के दौरान ट्रेकिंग और उपलब्धता पर किसी तरह की लापरवाही ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। शिवराज ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक रुझान देखने को मिल रहे हैं तथा पॉजिटिव केस में स्थिरता आई है, इसलिए जनता के साथ सहयोग से कोरोना कर्फ्यू को प्रभावी बनाए रखें क्योंकि इससे ही संक्रमण की चेन टूटेगी। शिवराज ने यह भी बताया कि मेरी नवीन जिंदल से चर्चा हुई है और वह भी ऑक्सीजन की आपूर्ति में सहयोग करेंगे। डीआरडीओ भी आक्सीजन की आपूर्ति में हमारा सहयोग करेगा। उन्होंने दो टूक शब्दों में अधिकारियों को निर्देश दिया कि इंजेक्शन की कालाबाजारी पर सख्त हों, कठोर दंड दें, रासुका लगाएं और कुछ तत्व इंजेक्शन औऱ आक्सीजन के संबंध में भ्रामक जानकारी फैलाते है, इन्हें पहचान कर कड़ी कार्यवाही की जाए। वैक्सिनेशन के काम में तेजी लाएं औऱ वैक्सिनेशन के लिए लोगो को प्रेरित करें। मंत्रियों को मिले प्रभार से जुड़े संबंधित अधिकारी मोर्चा संभालें और कम समय में प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक ट्वीट कर शिवराज से मांग की है कि कांग्रेस के ग्वालियर के विधायक प्रवीण पाठक ने उड़ीसा में पांच टैंकर ऑक्सीजन की व्यवस्था की है तथा आप अति शीघ्र परिवहन की व्यवस्था हेतु संबंधित को आदेशित करें ताकि ऑक्सीजन के संकट से जूझ रहे ग्वालियर में पीड़ितों की मदद हो सके।
इंदौर में सक्रिय हुए -कैलाश
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल से आते ही कोरोना महामारी से पीड़ित इंदौर के मरीजों और उनके परिजनों को राहत पहुंचाने मैदानी मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने रेसीडेंसी में संभागायुक्त, कलेक्टर, डीआईजी और जन- प्रतिनिधियों की बैठक ली। अधिकारियों ने उनके सामने ऑक्सीजन की कमी की बात रखी तो विजयवर्गीय ने तत्काल ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के अनंत अंबानी से बात की और उनके प्रयास से रिलायंस इंदौर को अभी तक 60 टन ऑक्सीजन दे रहा था अब 40 टन और ऑक्सीजन देने के लिए राजी हो गया है। अब रिलायंस के प्लांट से इंदौर को रोज 100 टन ऑक्सीजन मिल सकेगी। विजयवर्गीय के प्रयास से ही पीथमपुर से संजय अग्रवाल इंदौर को रोज ऑक्सीजन के 1 हजार सिलेंडर निशुल्क दे रहे थे और अब रोज 1500 सिलेंडर देंगे। उनके ही एक अन्य मित्र करण मित्तल भी 30 टन ऑक्सीजन रोज देने के लिए राजी हो गए हैं। खास बात ये है कि इसमें से 8 टन लिक्विड ऑक्सीजन है। विजयवर्गीय की पहल पर ही मायलेन इंडिया के नरेश जी इंदौर के लिए रोज 1 हजार इंजेक्शन्स भेज रहे थे। अब वह 2 हजार इंजेक्शन रोज भेजने को सहमत हो गए हैं।
और अंत में............
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मंत्रियों को सुनिश्चित जिम्मेदारियां देने के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग आज एक्शन मोड में नजर आए और उन्होंने भोपाल में जो कोविड केयर सेंटर स्थापित किया जा रहा है उसमें चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों की बैठक कर जरूरी निर्देश दिए। बैठक में भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया जिला प्रशासन के अधिकारियों और निजी नर्सिंग होम के संचालक भी शामिल हुए। सारंग का कहना है कि कोविड केयर सेंटर पर चिकित्सीय बैकअप के लिए आज नर्सिंग होम संचालकों के साथ बैठक हुई है और आज ही इसकी पूरी प्लानिंग की जाएगी। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि ऑक्सीजन का उपयोग केवल मेडिकल के लिए हो रहा है और हमें इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से भी काफी सहयोग मिल रहा है जो सिलेंडर हमको नहीं दे रहे हैं उसको जप्त करने की कार्यवाही की जा रही है। उनका दावा है कि ऑक्सीजन की डिमांड से ज्यादा हॉस्पिटल को आपूर्ति की जा रही है। उनका दावा अपनी जगह है लेकिन अभी भी ऑक्सीजन की कमी है और उसको लेकर मरीजों के परिजन इधर उधर भटकते नजर आते हैं।
महाराष्ट्र में भाजपानीत महायुति और कांग्रेसनीत महाविकास आघाडी के लिए इस बार का विधानसभा चुनाव जीतना राजनीतिक जीवन मरण का प्रश्न बन गया है। भाजपा ने शुरू में यूपी के…
लोकसभा विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं।अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह को विजयश्री का आशीर्वाद जनता ने दिया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 29 की 29 …
छत्तीसगढ़ के नीति निर्धारकों को दो कारकों पर विशेष ध्यान रखना पड़ता है एक तो यहां की आदिवासी बहुल आबादी और दूसरी यहां की कृषि प्रधान अर्थव्यस्था। राज्य की नीतियां…
भाजपा के राष्ट्रव्यापी संगठन पर्व सदस्यता अभियान में सदस्य संख्या दस करोड़ से अधिक हो गई है।पूर्व की 18 करोड़ की सदस्य संख्या में दस करोड़ नए सदस्य जोड़ने का…
छत्तीसगढ़ राज्य ने सरकार की योजनाओं और कार्यों को पारदर्शी और कुशल बनाने के लिए डिजिटल तकनीक को अपना प्रमुख साधन बनाया है। जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते…
वर्तमान समय में टूटते बिखरते समाज को पुनः संगठित करने के लिये जरूरत है उर्मिला जैसी आत्मबल और चारित्रिक गुणों से भरपूर महिलाओं की जो समाज को एकजुट रख राष्ट्र…