दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 10 फीसदी के नीचे पहुंची, हालिया बढ़ोतरी की वजह बाहरी मरीज: सत्येंद्र जैन
Updated on
26-08-2020 12:21 AM
नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में पिछले सप्ताह कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि यहां कोरोना संक्रमण दर 10 फीसदी के नीचे आ गई है। दिल्ली में कोरोना मामलों में हुई हालिया बढ़ोतरी को विशेषज्ञों अर्थव्यवस्था को खोलने तथा बाहर के मरीजों के उपचार के लिए दिल्ली पहुंचने को जिम्मेदार ठहराया है।
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 1450 नए मामले सामने आए हैं, जो अगस्त में एक दिन में सर्वाधिक नए मरीज हैं। इसी के साथ यहां संक्रमण के कुल मामले 1.61 लाख से अधिक हो गए हैं, जबकि अब तक 4300 लोगों की इस महामारी से जान जा चुकी है। दिल्ली में उससे पहले शनिवार को कोविड-19 के 1412 नए मामले सामने आए थे। यहां एक अगस्त के बाद कोरोना वायरस के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखा गया है।
यहां एक अगस्त को कोरोना वायरस के 1118 नए मामले सामने आए थे। उसके अगले तीन दिन तक रोज 1000 से कम नये मरीज सामने आए। पांच अगस्त से लेकर नौ अगस्त तक रोज इस महामारी के नये मामले फिर 1000 के ऊपर चले गये तथा दस अगस्त को 707 लेागों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। ग्यारह अगस्त और 22 अगस्त के बीच तीन दिन रोज 1000 से कम नये मामले सामने आए। 13 अगस्त को 956, 16 अगस्त को 652 तथा 17 अगस्त को 787 नए मरीज सामने आए। आंकड़ों के अनुसार जिन दिनों में कोरोना वायरस के मामले 1000 से कम आए उन दिनों भी औसत 20000 से कम जांच रहीं। दिल्ली में रोजाना औसतन 20000 जांच की जा रही है।
मामलों में वृद्धि के बारे में पूछे जाने पर जैन ने कहा एक ऐसा समय था जब संक्रमण दर 40 फीसदी से अधिक थी , फिर वह घटकर 30 फीसदी हो गई और अब यह दस फीसदी के नीचे है। एक से डेढ़ फीसदी का अंतर हो सकता है। जैन ने कहा कि यहां इलाज के लिए पहुंच रहे लोगों में 33 फीसदी मरीज दिल्ली से बाहर से हैं। राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ बी एल शेरवाल ने कहा करीब करीब सभी चीज खुल रही हैं लेकिन यदि मामले 2000 के पार जाते हैं तो यह चिंता का कारण है। थोड़ी वृद्धि हुई है लेकिन हम नहीं कहेंगे कि यह चिंताजनक है, जब तक यह बीमारी हल्की या बिना लक्षण वाला है। मृत्युदर नियंत्रण में है और यह हम सभी के लिए राहत की बात है। लोग एहतियात बरत रहे हैं।
शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी पर दिए अपने बयान पर शनिवार को माफी मांग ली। सावंत ने कहा-ऐसा माहौल बनाया जा रहा…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में खान्यार और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। खान्यार में एक घर में दो से तीन आतंकी छिपे थे। सेना ने घर…
दुबई से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया फ्लाइट में कारतूस मिलने की जानकारी शनिवार (2 नवंबर) को सामने आई है। घटना 27 अक्टूबर की है। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया,…
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…