भारत में कोरोना संक्रमित संख्या 4,55,805 हुई, एक ही दिन में 468 मौतें
Updated on
25-06-2020 12:17 AM
नई दिल्ली। भारत में मंगलवार को कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,55,805 हो गई है। इस प्रकार देश में आज नए 15,343 संक्रमित मिले हैं। वहीं इस जानलेवा वायरस की वजह से अब तक 14,483 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमितों के मामले में दुनिया में भारत चौथे स्थान पर है और केवल अमेरिका, ब्राजील और रूस से ही पीछे है। यह एक अच्छी खबर है कि अब तक इस कोरोना संक्रमण से 2,58,523 मरीज़ ठीक भी हुए हैं।
मंगलवार को दिल्ली में सबसे ज्यादा 3947 नए कोरोना संक्रमित मिलें हैं। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 66,602 हो गई है, हालांकि 2711 लोग ठीक भी हुए हैं, और आज 68 लोगों की इस संक्रमण से जान जा चुकी है। इस प्रकार दिल्ली में मौतों का आंकड़ा 2,301 हो गई है। महाराष्ट्र में मंगलवार को 3214 नए संक्रमित मिले हैं, यहां अब तक संक्रमितों का आंकडा1,39, 010 हो गई है जबकि इस संक्रमण से 69,631 लोग ठीक भी हुए हैं आज महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 248 मौते एक ही दिन में हुई है। यहां मौत का आंकडा 6,531 पहुंच चुका है। तमिलनाडु में मंगलवार को 2,516 नए संक्रमित मरीज मिले और पीड़ितों की संख्या बढ़कर 64,603 हो गई। 39 नई मौतों के साथ यहां पर मरने वालों की संख्या 833 हो गई है। जबकि 35,339 ठीक हो चुके हैं। गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 549 नए मामले सामने आने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 28,429 हो गई। इनमें से 1,711 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20,521 मरीज ठीक हो चुके हैं। उत्तरप्रदेश में मंगलवार को 571 नए संक्रमित मिले हैं, यहां अब तक संक्रमितों का आंकडा18,893 हो गई है जबकि इस संक्रमण से 12,116 लोग ठीक भी हुए हैं आज उत्तरप्रदेश में 19 मौते एक ही दिन में हुई है। यहां मौत का आंकडा 588 पहुंच चुका है। राजस्थान में आज 119 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं यहां संक्रमितों की संख्या 15,431 हो गई है यहां 356 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है, जबकि 12040 लोग ठीक भी हुए हैं। पश्चिम बंगाल में आज 370 नए संक्रमित मिले हैं संक्रमितों का आंकडा 14,728 तक पहुंच चुका हैं, यह आज 11 मरीजों की मौत के साथ मौत का आंकड़ा 580 हो गया है। मध्यप्रदेश में आज 183 नए संक्रमित मिलने पर आंकड़ा 12261 तक पहुंच गया है जबकि यहां इस संक्रमण से 9,335 लोग ठीक हुए हैं यहां 524 लोगों की मौत हो चुकी है। आज हरियाणा में 495, कर्नाटक में 322, आंध्रप्रदेश प्रदेश में 462, तेलंगाना में 879, बिहार में 81, जम्मू कश्मीर में 148, उड़ीसा में 167, पंजाब में 162, केरल में 141, उत्तराखण्ड में 131, छत्तीगसढ़ में 54 मणिपुर में 23, गोवा में 45, लद्दाख में 85, हिमाचल प्रदेश में 48, चंडीगढ़ में 7, पांडुचेरी में 19, नागालैण्ड में 50, अरुणाचल प्रदेश में 10, दादर हवेली में 7 नए संक्रमित मिले।
शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी पर दिए अपने बयान पर शनिवार को माफी मांग ली। सावंत ने कहा-ऐसा माहौल बनाया जा रहा…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में खान्यार और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। खान्यार में एक घर में दो से तीन आतंकी छिपे थे। सेना ने घर…
दुबई से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया फ्लाइट में कारतूस मिलने की जानकारी शनिवार (2 नवंबर) को सामने आई है। घटना 27 अक्टूबर की है। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया,…
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…