कई घंटों के विरोध प्रदर्शन के बाद किया गया कोरोना संक्रमित का दाह संस्कार
Updated on
11-06-2020 07:53 PM
-त्रिपुरा में कोरोना संक्रमण से पहली मौत के बाद भड़के लोग
अगरतला। कई घंटों के विरोध प्रदर्शन के बाद त्रिपुरा के अगरतला के बट्टाला शमशान घाट पर कोरोना संक्रमित शख्स का दाह संस्कार कर दिया गया है। यह त्रिपुरा में कोरोना संक्रमण से पहली मौत थी। अधिकारियों के मुताबिक लोगों में डर था कि कोरोना संक्रमित शख्स के शव को जलाने से संक्रमण फैल सकता है, इस कारण वो उसके दाह संस्कार का विरोध कर रहे थे। पश्चिम त्रिपुरा जिले के एक दूरदराज के गांव चाचू बाजार के रहने वाले, बिस्वा कुमार देबबर्मा का अगरतला के जीबी पंत अस्पताल में निधन हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि जब लोगों को यह पता चला कि देबबर्मा का अंतिम संस्कार राजधानी के मुख्य श्मशान घाट बट्टाला में किया जाएगा, तो सैकड़ों स्थानीय लोग, खासतौर से महिलाओं ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया ओर विरोध करने लगे।
अगरतला सदर के एसडीएम आशिम साहा ने बताया कि प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों के साथ कई बार बातचीत की और यह समझाने की कोशिश की कि दाह संस्कार से पहले सभी एहतियाती कदम उठाए जाएंगे। हालांकि, इस मामले में स्थानीय भाजपा विधायक आशीष कुमार साहा और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुदीप रॉय बर्मन को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मीटिंग की और उन्हें समझाया। रॉय बर्मन ने बताया कि स्थानीय लोगों के बीच कुछ गलतफहमी थी जिस वजह से ये लोग दाह संस्कार का विरोध कर रहे थे।
शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी पर दिए अपने बयान पर शनिवार को माफी मांग ली। सावंत ने कहा-ऐसा माहौल बनाया जा रहा…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में खान्यार और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। खान्यार में एक घर में दो से तीन आतंकी छिपे थे। सेना ने घर…
दुबई से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया फ्लाइट में कारतूस मिलने की जानकारी शनिवार (2 नवंबर) को सामने आई है। घटना 27 अक्टूबर की है। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया,…
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…