नई दिल्ली । सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लोकसभा में कहा कि कोरोना वायरस संकट का मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग पर असर हुआ है और एक कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक इस उद्योग का राजस्व 16 फीसदी घट जाएगा। जावड़ेकर ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ''कोविड-19 महामारी का मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग पर विपरीत असर पड़ा है।'' क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, यह आकलन है कि मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग का राजस्व 16 फीसदी कम हो जाएगा। दुनियाभर में कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी से अब तक तीन करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 9.44 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि रोगमुक्त होने वालों के मामले में भारत पूरे विश्व में पहले स्थान पर है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र सीएसएसई की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 3,00,71,314 लोग संक्रमित हुए हैं और 9,44,887 लोगों की मौत हुई है। राहत की बात यह है कि विश्व में अब तक 2,04्र,32,852 लोग ठीक हो चुके हैं और 41.12 लाख से अधिक कोरोना मुक्त लोगों के साथ भारत पहले पायदान पर पहुंच गया है। इसके बाद ब्राजील 38.73 लाख दूसरे स्थान पर तथा सबसे गंभीर रूप से प्रभावित अमेरिका (25.4० लाख) तीसरे स्थान पर है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 66,74,411 पर पहुंच गई है और अब तक 1,97,633 लोगों की जान जा चुकी है। भारत में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 96,424 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 52 लाख को पार कर 52,14,677 हो गया।वहीं इस दौरान 1,174 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 84,372 हो गई है। इस दौरान रिकॉर्ड 87 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ स्वस्थ होने से कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 41,12,551 हो गई है। ब्राजील में अब तक 44,55,386 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1,34,935 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 10,81,152 पहुंच गई हैं तथा 18,996 लोगों ने जान गंवाई है।