Select Date:

अमेरिका में कोरोना ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड

Updated on 25-10-2020 01:36 PM
नई दिल्ली । अमेरिका में कोरोना वायरस की दूसरी लहर लौट आई है और यह लोगों को फिर से दहशत में डाल दिया है। अमेरिका में कोरोना वायरस ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और एक दिन में 80 हजार नए पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में शुक्रवार को एक दिन में करीब 80 हजार कोरोना वायरस के नए केस सामने आए। आंकड़ों में अमेरिका में कोविड-19 के 79,963 के नए केस दर्ज किए गए। कोरोना का यह आंकड़ा इसलिए भी डराता है क्योंकि अब तक अमेरिका में एक दिन में इतने मामले नहीं आए थे। जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है, तब से सबसे अधिक आंकड़ा है। इससे अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 8.5 मिलियन हो गई है। अमेरिका में कोरोना का दूसरा प्रकोप ऐसे वक्त में आया है, जब वहां 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। इधर, दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के तेजी से बढ़ने से संक्रमितों की संख्या 4.17 करोड़ से अधिक हो गई है और इससे मरने वालों का आंकड़ा 11.37 लाख के पर पहुंच गया। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, विश्व में कोरोना वायरस से अब तक 4.17 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 11.37 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है। इस महामारी से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में संक्रमण से अब तक 2.23 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमितों की संख्या 85 लाख को पार कर गई है। भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 54,366 नये मामले सामने आये और संक्रमितों की कुल संख्या 77,61,312 हो गई। इसी अवधि में 73,979 लोगों ने कोरोना को मात दी और इसे मिलाकर देश में अब तक 69,48,497 मरीज कोरोनामुक्त हो चुके हैं। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले 20,303 घटकर 6,95,509 हो गये हैं। इस दौरान 690 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई और इस संख्या को मिलाकर इस महामारी से अब तक 1,17,306 लोगों की जान जा चुकी है। ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 53.23 लाख से अधिक हो गयी है जबकि करीब 1.55 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 14.53 लाख से अधिक हो गई है और 25,072 लोगों ने जान गंवाई है। अजेर्ंटीना में कोविड-19 से अब तक 10.53 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 27,519 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस प्राण घातक वायरस की चपेट में अब तक 1०.26 लाख से ज्यादा लोग आए हैं तथा 34,521 लोगों की मौत हुई है। फ्रांस में इसकी चपेट में अब तक 10.41 लाख लोग आए हैं तथा 34,075 लोगों की मृत्यु हुई है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 01 November 2024
जिस जहरीली हवा में हम सांस ले रहे हैं, वह सीमा पार भी लोगों के जीवन को प्रभावित कर रही है। पिछले कुछ सालों से स्मॉग चिंता का विषय बना…
 01 November 2024
पंजाब के अमृतसर और गोल्डन टेंपल में आज (शुक्रवार) दिवाली और बंदी छोड़ दिवस मनाया जा रहा है। दिल्ली दंगों की 40वीं बरसी के मौके पर टेंपल में दिवाली के…
 01 November 2024
कानपुर में दिवाली पर मंदिर के दीये से घर में भीषण आग लग गई। हादसे में बिजनेसमैन पति-पत्नी समेत नौकरानी की जिंदा जलकर मौत हो गई। पूजा करने के बाद…
 01 November 2024
पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग के मामले में कनाडा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। कनाडा पुलिस का मानना ​​है कि इस मामले में…
 01 November 2024
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…
 01 November 2024
दिल्ली के शाहदरा इलाके में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान 40 साल के शख्स आकाश शर्मा और उनके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसमें उनके 10 साल का…
 01 November 2024
राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। यहां टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) देर रात 400 के पार चला गया। 1 नवबंर को सुबह करीब 6…
 29 October 2024
पटना में मेट्रो टनल के निर्माण के दौरान मिट्‌टी उठाने वाली मशीन का ब्रेक फेल हो गया, जिसमें 2 मजदूरों की मौत हो गई। गाड़ी की चपेट में आए मजदूरों…
 29 October 2024
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल अटैक केस में अहम जानकारियां मिली हैं। NIA ने मंगलवार को बताया कि इस हमले के लिए आतंकवादियों को लोकल सपोर्ट मिला…
Advertisement