नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 2258 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इलाज के बाद ठीक होने वालों की संख्या 3440 है। 24 घंटे में कोविड-19 के कारण दिल्ली में कुल 34 लोगों की मौत हुई है। इस तरह मृतकों की संख्या 5472 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में वर्तमान में कोरोना के 25 हजार 234 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली सरकार ने इस बात की जानकारी दी। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 2258 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या अब 2 लाख 87 हजार 930 हो गई है। इनमें से 2 लाख 57 हजार 224 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 5472 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है। यहां फिलहाल कोरोना के 25 हजार 234 सक्रिय मामले हैं। इनमें से 15 हजार 449 लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। 5989 कोरोना मरीज कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं 1226 और 527 मरीज डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर व हेल्थ सेंटर में हैं। प्रतिदिन के मुकाबले दिल्ली में आज टेस्टिंग काफी कम की गई है। राजधानी में आज कुल 39 हजार 306 कोरोना सैंपल्स की जांच हुई है। इसमें से 8844 सैंपल्स आरटीपीसीआर/सीबीनैट/ट्रूनैट माध्यम से जांचे गए जबकि 30 हजार 462 कोरोना नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट के जरिए की गई। दिल्ली में अभी तक कुल 32 लाख 30 हजार 952 कोरोना सैंपल्स की जांच हो चुकी है। वहीं राजधानी में फिलहाल कंटेनमेंट जोन की संख्या 2658 हो गई है।