Select Date:

वेकोलि की जमीन पर हो रहा था निर्माण, प्रबंधन ने लगाई रोक

Updated on 21-05-2020 06:19 PM

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य को लगा झटका
परासिया।  नगर पंचायत न्यूटन द्वारा क्षेत्र के कचरे को ठिकाने लगाने अपशिष्ट प्रबंधन की पूरी तैयारी कर बुधवार को निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रही था। परंतु नगर पंचायत की इस कवायद को तब झटका लगा जब वेकोलि की जमीन पर कराए जा रहे निर्माण कार्य को लेकर वेकोलि प्रबंधन ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कार्य पर रोक दिया। लगभग 35.93 लाख की लागत से होने वाले इस कार्य का टेंडर एवं वर्कऑर्डर जैसी सभी अपचारिकता पूरी करवा लिया गया था, लेकिन वेकोलि की भूमि का मामला आड़े आ गया। मौके पर पहुंचे वेकोलि प्रबंधन के आला अधिकारियों ने नगर परिषद द्वारा बनाए जा रहे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, एमआरएफ सेंटर एवं शीतल स्लज मैनेजमेंट पर आपत्ति दर्ज कराते हुए बताया गया कि जिस स्थान पर नपा द्वारा निर्माण कार्य को लेकर तैयारी की जा रही है उस जमीन का मालिकाना हक पेंच प्रबंधन का है, जिसमें बिना अनुमति लिए नपा द्वारा कार्य किया जा रहा है। जिसके बाद इस निर्माण कार्य का मामला ठंडे बस्ते में चला गया है। बताया जा रहा है कि  न्यूटन नपा द्वारा इन कार्यो के प्रोजेक्ट तैयार कर कार्य योजना तैयार की गई थी लेकिन जमीन के अभाव के कारण अब तक मामला लटका हुआ था अब जब पेंच प्रबंधन द्वारा मामले में आपत्ति दर्ज कराई गई है तो एक बार फिर लाखों पर निर्माण कार्य पर रोक लग गई है। मामले में ध्यान देने योग्य तथ्य यह है कि साल 2015 में नगरपालिका के आवेदन पर जिला कलेक्टर द्वारा चिकित्सालय एवं उससे लगे कैंटीन की जमीन नगर पालिका को जनहित के कार्य के लिए आवंटित की गई थी, जिसमें इस बात का भी उल्लेख था कि  नगर पालिका द्वारा भवन के रखरखाव करते हुए इस जमीन एवं भवन के मूल  स्वरूप का परिवर्तन नहीं करेगी। अब जब नगर परिषद द्वारा चिकित्सालय एवं उससे लगे भावनाओं को डिस्मेंटल कर नवीन निर्माण कार्य की तैयारी की जा रही है तो प्रबंधन ने मामले में आपत्ति दर्ज कराते हुए रोक लगा दिया। ठेकेदार द्वारा वेकोलि के पुराने एवं आलीशान भवनों को तोडऩे की तैयारी करते हुए उसमें लगा लाखों का  लोहा भी निकाला जा चुका है। जिसके चलते स्थानीय लोगों ने  भी अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए कार्य पर रोक लगाने का मौखिक समर्थन किया है।
मंगल भवन के समीप अपशिष्ट प्रबंधन नगर पालिका द्वारा जिस स्थान पर ठोस अवशिष्ट एवं शीतल स्लज प्रोजेक्ट की तैयारी की जा रही है ठीक उसी के समीप ही लाखों की लागत से स्थानीय लोगों के लिए मंगल भवन का निर्माण भी किया जा रहा है, जिसमें शादी विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्य संपन्न कराए जाएंगे। भाजपा के  पूर्व अध्यक्ष श्रीचंद यदुवंशी ने बताया कि अपशिष्ट प्रबंधन से निकलने वाली बदबू को पार कर लोग मंगल भवन तक पहुंचेंगे। मामले में नगर पालिका द्वारा प्रोजेक्ट को गलत ढंग से तैयार कर काम किया जा रहा है। वही सड़क के समीप बनाए जा रहे अवशिष्ट प्रबंधन के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 November 2024
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर  कहा कि  महाराष्ट्र की…
 23 November 2024
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
 23 November 2024
मध्यप्रदेश की पहली हाईटेक गोशाला का भूमि पूजन शनिवार को CM डॉ. मोहन यादव ने किया। दोपहर 12.30 बजे सीएम डॉ. यादव ने गोशाला का भूमि पूजन किया। भोपाल के…
 23 November 2024
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
 23 November 2024
भोपाल। राजधानी के संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) इलाके में सुबह की सैर पर निकली महिला की ट्रेन से टकराने के कारण मौत हो गई। घटना के समय महिला के कान में…
 23 November 2024
 भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
 23 November 2024
 भोपाल। मध्यप्रदेश में नवंबर माह में ही ठंड तीखे तेवर दिखाने लगी है। उत्तर की ओर से आ रही सर्द हवाओं के असर से तापमान में लगातार गिरावट हो रही है।…
 23 November 2024
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
 23 November 2024
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…
Advertisement