विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस का बिकाऊ वर्सेज टिकाऊ नारा, बुधनी में नए चेहरे को मिलेगा मौका? जानें
Updated on
16-10-2024 12:04 PM
भोपाल: मध्य प्रदेश में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों तैयारी में जुट गए हैं। कांग्रेस ने 'बिकाउ वर्सेज टिकाऊ' के नारे के साथ मुकाबला करने का फैसला किया है, खासकर विजयपुर सीट पर जहां उनके पूर्व विधायक रामनिवास रावत अब बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस नेताओं ने साफ कर दिया है कि विजयपुर में उनका मुख्य मुद्दा रावत का दलबदल ही होगा। कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख मुकेश नायक ने कहा कि हम लोगों से पूछेंगे कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के एक साल बाद ही उपचुनाव क्यों हो रहा है? पिछले साल नवंबर में कांग्रेस के उम्मीदवार को चुनने वाले लोग अब उन्हें बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर क्यों चुनें?
कांग्रेस के मंत्री राम निवास रावत पर आरोप
नायक ने आरोप लगाया कि रावत सिर्फ़ मंत्री बनने के लिए कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। उन्होंने आगे बताया कि छह बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक रहे रावत कैसे लोगों से कहेंगे कि इस बार बीजेपी को वोट दें? उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव चिन्ह, पार्टी और विचारधारा सिर्फ़ मंत्री बनने के लिए बदल लेना शर्मनाक है।
कई गुना सावधानी लेकर चल रही कांग्रेस
वहीं कांग्रेस ने यह भी साफ कर दिया है कि विजयपुर सीट से उम्मीदवार की वफादारी की कड़ी परीक्षा होगी, क्योंकि इंदौर लोकसभा सीट पर अक्षय बम के पार्टी छोड़ने से उन्हें बिना उम्मीदवार के मैदान में उतरना पड़ा था। इस पर नायक ने कहा कि दुध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है।
बुधनी सीट को लेकर कांग्रेस का प्लान
उधर, बुधनी सीट पर कांग्रेस नए चेहरे को मौका दे सकती है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को चुनाव की कमान सौंपी गई है और उन्हें एक मजबूत उम्मीदवार मिल गया है। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले अभिनेता विक्रम मस्ताल को फिर से टिकट दिया जाएगा या नहीं।
बीजेपी की दोनों सीटों को लेकर रणनीति
दूसरी ओर बीजेपी ने अभी तक दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। पार्टी के प्रदेश महासचिव भगवानदास सबनानी ने बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र के उम्मीदवारों पर चर्चा के दौरान केंद्रीय चुनाव समिति मध्य प्रदेश की दो सीटों पर भी फैसला लेगी। केंद्रीय नेतृत्व जो भी फैसला लेगा, उसकी घोषणा कर दी जाएगी।
मध्यप्रदेश नर्सिंग काउंसिल की अनियमितता का मामला सामने आया है। एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने डिप्टी रजिस्ट्रार चंद्र प्रकाश शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाया हैं।उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रार की…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में बुजुर्गों को मोबाइल के जरिए डिजिटल पेमेंट सिखाने वाले महेश का जिक्र 'मन की बात' के 116वें प्रसारण में किया।
प्रधानमंत्री ने डिजिटल अरेस्ट की…
भोपाल। दिल्ली से इटारसी और भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले दो बदमाशों को जीआरपी ने राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पकड़ा…
भोपाल। राजधानी के न्यू मार्केट में फर्जी आईपीएस बनकर घूम रही एक युवती को टीटी नगर थाना पुलिस ने पकड़ा है। इंदौर की यह युवती एडिशनल एसपी की वर्दी में अपने…
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के त्यागपत्र देने से रिक्त हुई सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांटे की टक्कर रही। हालांकि…
भोपाल)। भोपाल के ईंटखेड़ी स्थित घासीपुरा में शुक्रवार 29 नवंबर से शुरू होने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा में इस बार 100 एकड़ क्षेत्र में पंडाल लगाया गया है, जहां प्रदेश सहित…
भोपाल : फरवरी-2025 में भोपाल में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों को आमंत्रित करने और निवेश की संभावनाएं तलाशने के लिए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव रविवार 24 नवंबर से 30…
भोपाल। बागसेवनिया इलाके में एक 14 वर्षीय लड़की ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे की है। उस वक्त किशोरी घर…