पुलवामा । पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी के पिछले साल पुलवामा हमले में अपने देश की भूमिका स्वीकार करने के एक दिन बाद अब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री इमरान खान की कैबिनेट के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने संसद में कहा था कि पाकिस्तान ने भारत में जाकर उनकी ही धरती पर उन्हें पीटा है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री जावड़ेकर ने ट्वीट किया पुलवामा आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान ने अपना हाथ माना है। अब, कांग्रेस और अन्य जिन्होंने षड्यंत्र के सिद्धांतों की बात की थी उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पीएमएल-एन के कानूनविद अयाज सादिक की टिप्पणियों का जवाब देते हुए फवाद चौधरी ने ये टिप्पणी की। सादिक ने कहा था कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को भारत से हमले का डर था इसलिए भारतीय पायलट अभिनंदन वर्थमान को मुक्त कर दिया था। फवाद चौधरी ने इसके जवाब में कहा जिस विश्वास के साथ उन्होंने सादिक़ ने ऐसी बातें कही, कि शाह महमूद कुरैशी के पैर काँप रहे थे क्योंकि भारत हमला करने वाला था। हम न ही सिर्फ हिन्दुस्तान में घुसे बल्कि हम भारत के अंदर गए और उन्हें पीटा। उर्दू में बात करते हुए उन्होंने कहा और पुलवामा में हमारी सफलता, इमरान खान के नेतृत्व में इस राष्ट्र की सफलता थी।" यह पहली बार है जब पाकिस्तान के किसी मंत्री ने भारत की बार-बार कहे जाने वाली बात को स्वीकार किया है जिसमें वो कई बार कह चुका है कि पाकिस्तान प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आतंकी संगठनों का समर्थन करता है। 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में हुए हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ के चालीस जवान मारे गए थे। जब विस्फोटक से भरी एक कार लेकर आत्मघाती हमलावर ने सुरक्षा बलों के एक काफिले को टक्कर मार दी थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उस साल फरवरी में केंद्र पर हमला करते हुए आरोपों के संदर्भ में कई सवाल पूछे थे और ये भी कहा था कि भाजपा को ऐसे नृशंस हमले से फायदा हो सकता है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद ने भी आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान के बीच मैच फिक्सिंग हुई थी जिससे पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था। इससे पहले, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने गांधी और कांग्रेस पार्टी पर हमला किया था।